क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिदंबरम के करीबी के यहां छापेमारी के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपनाया खास तरीका

आयकर विभाग की टीम में 15 अधिकारी थे, उन्होंने एसएलएन ग्रुप की 11 शाखाओं पर जांच अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कारोबार और प्रॉपर्टी से जुड़े कई कागजात सीज किए।

Google Oneindia News

बेंगलुरू। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के करीबी के यहां छापेमारी के लिए कर्नाटक में आयकर विभाग के अधिकारियों ने खास तरीका अपनाया। इन अधिकारियों ने शादी पार्टी के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम के करीबी की प्रॉपर्टी पर छापेमारी के लिए पहुंचे। इस दौरान अधिकारी सजी हुई कार में शादी पार्टी के तौर पर वहां पहुंचे। आयकर विभाग की टीम ने ये छापेमारी चिदंबरम के भतीजे और एसएलएन ग्रुप के मालिक विश्वनाथन और सथाप्पन के यहां की। उनके कुशलनगर और कोप्पा में स्थित प्रॉपर्टी में जांच अभियान चलाया गया।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के लिए अपनाया खास तरीका

शादी पार्टी के बहाने छापेमारी के लिए पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी

आयकर विभाग की टीम में 15 अधिकारी थे, उन्होंने एसएलएन ग्रुप की 11 शाखाओं पर जांच अभियान चलाया। इनमें मंगलुरु रोड पर स्थित कॉफी यूनिट, कार्यालय, पेट्रोल बंक और लग्जरी होटल शामिल थे। आयकर विभाग की छापेमारी विश्वनाथन और सथाप्पन के निवास स्थान पर भी हुई। सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी कोडागु के पोलीबेट्टा और तमिलनाडु के छेट्टीनाड में भी की गई।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कारोबार और प्रॉपर्टी से जुड़े कई कागजात सीज किए। अधिकारी सुबह करीब 8 बजे छापेमारी के लिए पहुंचे और शाम तक उनका ये अभियान जारी है। माना जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम के बेटे कार्ती की प्रॉपर्टी पर छापेमारी के बाद विभाग ये कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक कुछ अधिकारी जांच को प्रभावित कर सकते थे ऐसे में इस छापेमारी में काफी गोपनीयता बरती गई। पूरा ऑपरेशन बहुत गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने जांच के लिए शादी पार्टी की योजना बनाई। उन्होंने पूरी कार्रवाई को गंभीरता से लिया। उन्होंने इस जांच के लिए सजी हुई कार का इस्तेमाल किया। इसमें शादी वाले जोड़े का नाम भी बोर्ड पर लिखा गया। जानकारी के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई में कई जगह पर पुलिस को भी जानकारी नहीं दी गई। बुधवार को आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी विभाग की ओर से नहीं दी गई।

<strong>इसे भी पढ़ें:- चिदंबरम बोले, मान गए मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं</strong>इसे भी पढ़ें:- चिदंबरम बोले, मान गए मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं

{promotion-urls}

Comments
English summary
Income tax officials turn wedding party to raid Chidambaram's kin in Karnataka.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X