क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र चुनाव में हार गए फडणवीस सरकार के ये आठ मंत्री, जानिए किसे-कहां से मिली शिकस्त

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आ चुके हैं। प्रदेश की जनता ने फिर से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन पर अपना भरोसा जताया है। भले ही एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर से बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है, लेकिन, इस चुनाव में देवेंद्र फडणवीस सरकार के आठ मंत्री चुनाव हार गए हैं। जिन मंत्रियों को शिकस्त का सामना करना पड़ा है उनमें पंकजा मुंडे समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं महाराष्ट्र सरकार के वो कौन-कौन से मंत्री हैं जिन्हें जनता ने पूरी तरह से अपना समर्थन नहीं दिया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

पंकजा मुंडे को चचेरे भाई धनंजय से मिली शिकस्त

पंकजा मुंडे को चचेरे भाई धनंजय से मिली शिकस्त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जिन दिग्गजों को शिकस्त मिली है उनमें बीजेपी की दिग्गज नेता और ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे का नाम प्रमुख है। वो इस चुनाव में पारली सीट से बीजेपी उम्मीदवार थीं। पंकजा मुंडे को उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने करीब 31 हजार वोटों से हराया है। हार के बाद पंकजा मुंडे ने इसे 'अनपेक्षित और उम्मीदों से परे' बताया लेकिन साथ ही कहा कि वह विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करती हैं।

कृषि मंत्री अनिल बोंडे भी हारे

कृषि मंत्री अनिल बोंडे भी हारे

फडणवीस सरकार में कृषि मंत्री अनिल बोंडे को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। अनिल बोंडे मोर्शी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे। उनको स्वाभिमानी पक्ष के उम्मीदवार देवेंद्र महादेवराय भुयर ने हराया। चुनाव में जहां अनिल बोंडे को 86361 वोट मिले, वहीं भुयर को 96152 वोट मिले।

पवार फैमिली के रोहित पवार से हारे मंत्री राम शंकर शिंदे

पवार फैमिली के रोहित पवार से हारे मंत्री राम शंकर शिंदे

इनके अलावा कर्जत जामखेड़ से बीजेपी उम्मीदवार और महाराष्ट्र सरकार में विपणन मंत्री राम शंकर शिंदे को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। उन्हें पहली बार चुनाव लड़ रहे पवार परिवार के रोहित पवार ने 34 हजार वोटों से हराया। राम शिंदे को 92477 वोट मिले, वहीं उनके एनसीपी के उम्मीदवार रोहित पवार को 135824 वोटों के साथ विजयी घोषित किया गया।

सकोली सीट से हारे मंत्री रमेश फुके

सकोली सीट से हारे मंत्री रमेश फुके

महाराष्ट्र सरकार में लोकनिर्माण, वन और जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री परिणय रमेश फुके को भी हार का सामना करना पड़ा है। वो सकोली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे। फुके को कांग्रेस उम्मीदवार नानाभाऊ फाल्गुनराव पटोले ने हराया। नानाभाऊ पटोले को 95208 वोट मिले, वहीं रमेश फुके को 88968 मत मिले हैं।

राज्य मंत्री बाला उर्फ संजय विश्वनाथ भेगडे को भी मिली शिकस्त

राज्य मंत्री बाला उर्फ संजय विश्वनाथ भेगडे को भी मिली शिकस्त

महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री बाला उर्फ संजय विश्वनाथ भेगडे को भी हार का सामना करना पड़ा है। उनको एनसीपी के सुनील शेलके ने हराया। जिन और मंत्रियों को शिकस्त का सामना करना पड़ा है उनमें जालना से शिवसेना के उम्मीदवार अर्जुन पंडितराव खोतकर का नाम भी शामिल है। उन्हें एनसीपी के गोरंतयाल कैलाश किशनराव ने हराया। वहीं पुरंदर से विजय शिवतारे और बीड से जयदत्त क्षीरसागर को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें:- आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहले चुनाव में बीजेपी को आई इतनी सीटें

Comments
English summary
Including Pankaja Munde Eight ministers of the Devendra Fadnavis government lost in Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X