क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर नजर आएगी नेताजी की आजाद हिंद फौज

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परेड के मौके पर पहली बार इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के चार वेटरन भी राजपथ पर नजर आएंगे। आईएनए को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने लीड किया था। आजादी के बाद से यह पहला मौका है जब आईएनए के वेटरन परेड में हिस्‍सा ले रहे हैं। आईएनए ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन किसी भी सरकार की ओर से परेड में आईएनए को शामिल होने का सम्‍मान नहीं दिया जा सका था। आईएनए को आजाद हिंद फौज कि नाम से भी जानते हैं।

भारत से जर्मनी गए थे नेताजी

भारत से जर्मनी गए थे नेताजी

पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजाद हिंद फौज की स्‍थापना के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर लाल किले पर तिरंगा फहराया था। इस दौरान उन्‍होंने कार्यक्रम में इस सेना की टोपी पहने हुए पीएम मोदी ने कुछ वेटरंस के साथ बातचीत भी की थी। राजनीति के जानकारों की मानें तो आईएएन को परेड में हिस्‍सा बनने की मंजूरी देकर बोस की विरासत को आगे बढ़ाया जा रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने साल 1939 में कांग्रेस का अध्‍यक्ष पद छोड़ दिया था। यहां से वह जर्मनी गए थे और यहीं पर आजाद हिंद फौज की स्‍थापना हुई।

अक्‍टूबर 1943 को आजाद हिंद का ऐलान

अक्‍टूबर 1943 को आजाद हिंद का ऐलान

अक्‍टूबर 1943 को आजाद हिंद का ऐलान
आईएनए की शुरुआत रास बिहारी बोस और मोहन सिंह ने द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान सन् 1942 में साउथ ईस्‍ट एशिया में शुरू किया था। इसका मकसद देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था। लेकिन इसी वर्ष कुछ मतभेदों के चलते दिसंबर में आईएनए का पतन हो गया। फिर रास बिहारी बोस ने आईएनए का जिम्‍मा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौंप दिया। इसके बाद 21 अक्‍टूबर 1943 को जर्मनी में नेताजी ने आजाद हिंद फौज का ऐलान किया। इसका मतलब था आजाद भारत की आजाद सेना।

परेड में शामिल नेताजी के सिपाही

परेड में शामिल नेताजी के सिपाही

गणतंत्र दिवस की परेड के डिप्‍टी कमांडर मेजर जनरल राजपाल पूनिया ने इस बारे में बताया कि आईएनए के चार वेटरंस को परेड में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। आईएनए जिसकी शुरुआत रास बिहारी बोस ने की और बाद में नेताजी ने इसे आगे बढ़ाया। मेजर जनरल पूनिया ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है और हम आजादी की लड़ाई में आईएनए के योगदान की सराहना करते हैं। पंचकुला के 98 वर्षीय ललित राम, नरनौल से 97 वर्षीय हीरा सिंह, मानेसर से 100 वर्ष के भागमल और चंडीगढ़ से 95 वर्षीय परमानंद यादव, परेड में हिस्‍सा लेंगे।राजपथ पर परमवीर चक्र विजेताओं के गुजरने के बाद चारों वेटरन एक खुली जीप में गुजरेंगे।

सेना की ताकत का भी प्रदर्शन

सेना की ताकत का भी प्रदर्शन

परेड में आईएनए के वेटरन के अलावा नारी शक्ति का भी प्रदर्शन होगा जिसमें ज्‍यादातर महिलाएं ही शामिल होंगी। परेड में 16 मार्च दल हिस्‍सा ले रहे हैं जिसमें से चार का नेतृत्‍व लेडी ऑफिसर्स करेंगी। वहीं असम राइफल्‍स के मार्च दल में सभी महिलाएं होंगी। इस बार परेड में मार्च करने वाले दलों की संख्या कुछ कम कर दी गई है। परेड के दौरान सेना की ताकत का प्रदर्शन करते हुए एम-777 और के-9 वज्र अल्‍टा लाइट तोपों को भी परेड में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा डीआरडीओ की ओर से तैयार मीडियम रेंज की जमीन से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल भी शामिल की गई है।

Comments
English summary
INA of Netaji Subhash Chandra Bose to take part in Republic Day parade on Rajpath for the first time.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X