क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पापा राजीव को याद करके इमोशनल हुईं प्रियंका गांधी, Twitter पर लिखी भावुक पोस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती है, इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रियंका गांधी का इमोशनल Tweet

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के 75वीं जयंती पर आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक ट्वीट किया है, इस ट्वीट में प्रियंका ने लिखा है कि मेरे पिता से मैंने सीखा कि कैसे लोगों की बातों को सुना जाता है और उनके लिए अपने दिल में कैसे जगह बनाई जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मेरे खिलाफ कितना उलट बोलते हों, मैंने उनसे सीखा कि कैसे हंसते रहना और चलते रहना है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रास्ता कितना भी कठिन हो #RajivGandhi75 #SadbhavanaDiwas''

यह पढ़ें: राजकपूर की बेटी से राजीव गांधी की शादी कराना चाहती थीं इंदिरा गांधी लेकिन... यह पढ़ें: राजकपूर की बेटी से राजीव गांधी की शादी कराना चाहती थीं इंदिरा गांधी लेकिन...

 प्रियंका ने शेयर की पापा संग तस्वीर

प्रियंका ने शेयर की पापा संग तस्वीर

प्रियंका गांधी ने इस ट्वीट के साथ अपनी और पिता राजीव गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें ईई कमिंस की कविता लिखी हुई है, तस्वीर में नन्हीं प्रियंका और राजीव गांधी के बीच की बॉडिंग आसानी से महसूस की जा सकती है।

यह पढ़ें: Khayyam no more: 'रेखा ने मेरी उमराव जान को हमेशा के लिए अमर कर दिया'यह पढ़ें: Khayyam no more: 'रेखा ने मेरी उमराव जान को हमेशा के लिए अमर कर दिया'

पापा के लिए राहुल गांधी ने कही ये खास बात

बहन प्रियंका की ही तरह भाई राहुल गांधी ने भी अपने पिता का याद करते हुए इमोशनल ट्वीट किया है, राहुल ने ट्वीट किया, 'आज हम राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती मना रहे हैं जो एक देशभक्त और दूरदर्शी व्यक्ति थे तथा जिनकी दूरदर्शी नीतियों ने भारत के निर्माण में मदद की, मेरे लिए वह एक बहुत प्यार करने वाले पिता थे जिन्होंने मुझे सिखाया कि कभी नफरत नहीं करो, माफ करो और सभी इंसानों से प्यार करो।

'सद्भावना दिवस'

गौरतलब है कि कांग्रेस भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती वाले दिन को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाती है. साल 1944 में आज ही के दिन राजीव गांधी का जन्म हुआ था, उनका नाम देश के सबसे युवा प्रधानमंत्रियों में लिया जाता है। जब वो प्रधानमंत्री बने थे तो उनकी उम्र 40 साल 72 दिन थी। उनका नाम देश के सबसे युवा प्रधानमंत्रियों में लिया जाता है। जब वो प्रधानमंत्री बने थे तो उनकी उम्र 40 साल 72 दिन थी।

कई ऐतिहासिक फैसले

कई ऐतिहासिक फैसले

राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे, इस दौरान उन्होंने देश में कई ऐतिहासिक और परिवर्तन वाले कदम उठाए. पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने, दूरसंचार, कम्प्यूटर में क्रांति और युवाओं को 18 साल में मताधिकार की राजीव गांधी ने शुरुआत की थी, तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदुर में 21 मई, 1991 को आम चुनाव के प्रचार के दौरान एलटीटीई के एक आत्मघाती हमलावर ने उनकी हत्या कर दी गई थी।

यह पढ़ें: Akhilesh Singh : कहलाते थे रायबरेली के रॉबिनहुड, गांधी परिवार भी नहीं दे सका मात यह पढ़ें: Akhilesh Singh : कहलाते थे रायबरेली के रॉबिनहुड, गांधी परिवार भी नहीं दे सका मात

Comments
English summary
Priyanka Gandhi Vadra's brother, former Congress president Rahul Gandhi, also posted a message on social media, describing his father as both a "patriot" and "a loving father who taught me never to hate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X