बैंक से मिला लोन चुकाने का नोटिस, महिला ने बेटी के साथ खुद लगाई आग
तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में होम लोन चुकाने में असफल रहने के बाद एक 40 वर्षिय महिला और उसकी 19 साल की बेटी के साथ खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। बेटी की तो मौत हो गई है जबकि मां की हालत गंभीर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हाल ही महिला को बैंक से नोटिस जारी कर होम लोन के बचे हुए 4 लाख 80 हजार रुपए चुकाने के लिए कहा गया। लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने जब्ती की चेतावनी भी दी थी।

जिसके बाद मंगलवार को मां और बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमें बेटी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने साल 20003 में घर लेने के लिए 5 लाख रुपए लोन लिए थे। इसके बाद से अब तक 8 लाख रुपए का भुगतान कर चुके हैं फिर बैंक ने 4 लाख 80 हजार रुपए के बकाया जा नोटिस जारी कर दिया।
Thiruvananthapuram: A 40-year-old woman & her 19-year-old daughter attempted suicide by setting themselves ablaze after bank issued them seizure notice to repay 4,80,000 rupees home loan; daughter died & mother critical. They had borrowed 5 lakh in 2003 & had paid 8 lakh till now
— ANI (@ANI) May 14, 2019
हालांकि इस संबंध में बैंक की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि इस तरह का यह पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी लोन न चुकाने से परेशान परिवार के सदस्य इस तरह के कदम उठा चुके हैं।
बिना शादी किए ही पति-पत्नी बनकर रहने लगे स्कूली छात्र-छात्रा, 20 दिन बाद Love Story का खौफनाक अंत
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!