क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में रेल मंत्रालय ने राज्य सरकारों को दिया बड़ा ऑफर

Google Oneindia News

नई दिल्ली- लॉकडाउन का दूसरा फेज कम से कम 3 मई तक जारी रहना है, ऐसे में रेल मंत्रालय ने अपने विभिन्न रेलवे किचन के जरिए जिला प्रशासनों और राज्य सरकारों को 2.6 लाख खाना रोजाना सप्लाई करने का ऑफर दिया है। पूरे देश के जिला प्रशासनों को रेल मंत्रालय ने इस बात की सूचना दे दी है कि वह जहां भी चाहें वहां मौजूद रेलवे किचन से खाना मंगवा सकते हैं और उसे जरूरतमंदों तक पहुंचा सकते हैं।

In the lockdown, the Railways made such a big offer to the district and state administrations

रोजाना 2.6 लाख गर्म खाना सप्लाई का ऑफर
बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोनों के किचन इंचार्ज की विस्तृत जानकारी भी राज्यों तक पहुंचा दी है। रोजाना 2.6 लाख खाने का ऑफर अभी चिन्हित किए गए लोकेशनों पर स्थित रेलवे के किचन की क्षमता के आधार पर दिया गया है। अगर आवश्यकता पड़ेगी तो रेलवे बाकी जगहों पर खाना सप्लाई करने का इंतजाम करेगा। रेलवे यह खाना सिर्फ उसपर होने वाले खर्च यानि 15 रुपये प्रति खाने के हिसाब से सप्लाई करेगा। मंत्रालय ने कहा है कि भुगतान की प्रक्रिया राज्य सरकारें बाद में भी पूरी कर सकती हैं।

In the lockdown, the Railways made such a big offer to the district and state administrations

रोजाना 1 लाख लोगों को मुफ्त भोजन करवा रहा है रेलवे
बयान के मुताबिक आईआरसीटीसी इस बात के लिए राजी हो गया है कि बने हुए खाने की संख्या मांग के मुताबिक बढ़ा देगा। बता दें कि भारतीय रेलवे रोजाना एक लाख मुफ्त भोजन पहले से ही वितरित कर रहा है। रेलवे के कर्मचारी पिछले 28 मार्च से ही जरूरतमंदों तक गर्म खाना पहुंचा रहे हैं। मंगलवार को रेलवे की ओर से कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे जरुरतमंदों को रेलवे कुल 20.5 लाख गर्म खाना पर खाना परोस चुका था। रेलवे जिन लोगों को मुफ्त खाना उपलब्ध करवा रहा है, उनमें दैनिक मजदूर, प्रवासी लोग, बच्चे, कुली, बेघर, गरीब और इधर-उधर से आते-जाते लोग शामिल हैं।

In the lockdown, the Railways made such a big offer to the district and state administrations

इन जगहों पर भी खाना सप्लाई के लिए तैयार
रेल मंत्रालय के मुताबिक मांग बढ़ने पर आईआरसीटी देश के जिन स्टेशनों पर खाना सप्लाई करने के लिए तैयार है, उनमें गया, मुगलसराय, राजेंद्र नगर(पटना),समस्तीपुर, धनबाद,हाजीपुर, कटिहार, गुवाहाटी,रांची, बालासोर,टाटानगर और हावड़ा पूर्वी जोन के स्टेशनों में शामिल हैं। इसी तरह उत्तरी जोन में नई दिल्ली और प्रयागराज, दक्षिण-मध्य जोन में विजयवाड़ा, खुर्दा रोड, विसाखापट्टनम और रायपुर, दक्षिण-मध्य जोन में, दक्षिण जोन में बैंगलोर,हुबली, तिरिचिरापल्ली,काटपाडी,च इंगलपा टू और मदुरै और पश्चिमी जोन में मुंबई, अहमदाबा और भुसावल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यानाथ बोले लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर जाने की इजाजत देंगे, लेकिन....इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यानाथ बोले लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर जाने की इजाजत देंगे, लेकिन....

Comments
English summary
In the lockdown, the Railways made such a big offer to the district and state administrations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X