क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किडनी फेल हुई तो मां ने नहीं की मदद, अपनी किडनी देकर सास ने बचाई बहू की जान

सास-बहू के रिश्ते में हमेशा से अनबन की खबरें देखने-सुनने को मिलती हैं, लेकिन राजस्थान में हुई ये घटना इस रिश्ते का एक अलग ही पहलू बयान करती है। ये कहानी बताती है कि वाकई एक सास बहू की मां बन सकती है।

Google Oneindia News

जयपुर। सास-बहू के रिश्ते में हमेशा से अनबन की खबरें देखने-सुनने को मिलती हैं, लेकिन राजस्थान में हुई ये घटना इस रिश्ते का एक अलग ही पहलू बयान करती है। ये कहानी बताती है कि वाकई एक सास बहू की मां बन सकती है। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सास ने बहू को अपनी किडनी देकर उसकी जान बचाई। सास के किडनी दान में देने से ही बहू की जान बच पाई और आज वो जिंदा है।

बहू की हुईं दोनों किडनियां फेल

बहू की हुईं दोनों किडनियां फेल

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सास ने बहू की जान बचाई। बाड़मेर के गांधीनगर की रहने वाली सोनिका की दोनों किडनियां खराब हो गई थीं। किडनी खराब होने पर डॉक्टर ने कहा कि उन्हें रिप्लेस करना पड़ेगा, नहीं तो सोनिका की जान पर बन आएगी। सोनिका की किडनी रिप्लेसमेंट के लिए परिवार ने डोनर की तलाश की, लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी उन्हें डोनर नहीं मिला।

फोन छीनकर भागे स्नैचर को लड़की ने स्कूटी से खींचकर पकड़ा, दिल्ली पुलिस ने किया सम्मानितफोन छीनकर भागे स्नैचर को लड़की ने स्कूटी से खींचकर पकड़ा, दिल्ली पुलिस ने किया सम्मानित

मदद को आगे आई सास

मदद को आगे आई सास

जब कहीं से उम्मीद नहीं दिखी तो सोनिका ने किडनी के लिए अपनी मां से कहा, लेकिन उनकी मां ने इससे इनकार कर दिया। मां के किडनी देने से इनकार करने पर सोनिका को लगा कि अब वो नहीं बच पाएंगी। उन्हें किसी तरफ से उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही थी। जब वो सभी उम्मीद हार बैठी थीं तभी उनकी सास गेनी देवी ने आकर उन्हें जीवनदान दिया। उनकी सास ने सोनिका से कहा कि वो चिंता न करें। वो जिंदा हैं और अपनी किडनी देकर सोनिका की जान बचाएंगी।

अब स्वस्थ है सोनिका

अब स्वस्थ है सोनिका

सोनिका की सास जब किडनी देने के लिए तैयार हुई तो मेडिकल टेस्ट शुरू किए गए। उनकी 60 वर्षीय सास का ब्लड ग्रुप भी सोनिका से मैच कर गया और फिर किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। सोनिका का ऑपरेशन 13 सितंबर को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में किया गया। वो अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। सास के जीवनदान देने से सोनिया अब जन्मों-जन्मों के लिए उनका साथ मांग रही हैं।

पत्नी के बढ़े वजन पर लोगों ने किया कमेंट, पति ने जवाब देकर सबको चुप करायापत्नी के बढ़े वजन पर लोगों ने किया कमेंट, पति ने जवाब देकर सबको चुप कराया

Comments
English summary
In Rajasthan, Mother In Law Gives Kidney To Daughter In Law, Saves Her Life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X