क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौदी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश से 10 मंत्री, जानिए बिहार, महाराष्ट्र और बाकी राज्यों से कितने?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी-एनडीए की एकतरफा जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण किया। पीएम के साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली इस सरकार में राजनीतिक उत्तर प्रदेश से 10 चेहरे हैं। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं जो कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है और तीसरे नंबर पर बिहार का नाम है।

गुजरात, हरियाणा और राजस्थान से कितने मंत्री?

गुजरात, हरियाणा और राजस्थान से कितने मंत्री?

मोदी सरकार के इस दूसरे कार्यकाल में गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक के तीन-तीन मंत्री और उसके बाद पश्चिम बंगाल, ओडिशा और मध्य प्रदेश के दो-दो मंत्री शामिल हैं। बात दें कि इस बार के चुनाव तीन राज्य गुजरात, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी पूरी की पूरी सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी लाभ हुआ है, इसकी असर है कि चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में 303 सीटें जीती है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2021 में चुनाव होने हैं। बंगाल से बीजेपी के खाते में 18 सांसद आए हैं। हालांकि वो अलग बात है कि पश्चिम बंगाल से केवल दो नेता बाबुल सुप्रियो और देबाश्री चौधरी को मंत्री बनाया गया है। बता दें कि बाबुल सुप्रियो मोदी की पहली सरकार में भी मंत्री थे।

इन राज्यों से एक भी मंत्री शामिल नहीं?

इन राज्यों से एक भी मंत्री शामिल नहीं?

अब बात करते हैं ओडिशा की, जहां से बीजेपी ने आठ सीटें जीती है। जिसके बाद वहां से धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी को मंत्री बनाया गया है। पिछली सरकार में प्रधान को बिहार के जरिए राज्य सभा पहुंचे हुए थे। इस बार की मोदी सरकार के नए मंत्रिपरिषद में आंध्र प्रदेश और उत्तर पूर्वी राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुर को छोड़कर लगभग सभी राज्यों के नेता शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की बात करे तो यहां पर पीएम मोदी के अलावा सरकार में दूसरे नंबर पर मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडे, संजीव बाल्यान, साध्वी निरंजन ज्योति, वी के सिंह, संतोष गंगवार, हरदीप सिंह पुरी और मुख्तार अब्बास नकवी हैं। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 62 सीटें जीतीं हैं जबकि दो सीटों पर सहयोगी पार्टी को जीत मिली है।

महाराष्ट्र से ये नेता कैबिनेट में हुए शामिल

महाराष्ट्र से ये नेता कैबिनेट में हुए शामिल

महाराष्ट्र की बात करे तो नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, अरविंद सावंत, दानवे पाटिल, रामदास अठावले और शमराव धोत्रे शामिल हैं जबकि बिहार से रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, आरके सिंह, अश्विनी कुमार चौबे और नित्यानंद शामिल हैं। पूरे देश में यूपी से सबसे अधिक सांसद दिल्ली पहुंचते हैं इसके बाद महाराष्ट्र से 48 और बिहार से 40 सांसद हैं। कहा ये भी जा रहा है कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के सदस्यों को प्रतिनिधित्व दिया क्योंकि राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होंगे। झारखंड का प्रतिनिधित्व अर्जुन मुंडा कर रहे हैं, जबकि नकवी, जो राज्य से राज्यसभा सदस्य हैं वो अब उत्तर प्रदेश से हैं। दिल्ली में सभी सात संसदीय सीटों पर भाजपा को जीत के बावजूद, केवल हर्षवर्धन (चांदनी चौक से जीतने वाले सांसद) मोदी 2.0 मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

प्रधानमंत्री के शपथ लेते ही मोदी फैन ने कटवा ली दाढ़ी, अब सीएम योगी के लिए खाई कसमप्रधानमंत्री के शपथ लेते ही मोदी फैन ने कटवा ली दाढ़ी, अब सीएम योगी के लिए खाई कसम

यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनट: अमित शाह देश के नए गृह मंत्री, राजनाथ को मिला रक्षा मंत्रालय

Comments
English summary
in news Cabinet, 10 Central Ministers from Uttar Pradesh including Prime Minister Narendra Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X