क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई: 'नो पार्किंग' में गाड़ी खड़ी करना पड़ेगा भारी, अब लगेगा 5 से 23 हजार का जुर्माना

Google Oneindia News

मुंबई। अगर आप मुंबई में रहते हैं और आपके पास गाड़ी है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मुंबई में कार पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई बार लोग गाड़ियों को 'नो पार्किंग' एरिया में खड़ी कर देते हैं। इसकी वजह से आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए अब बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने बड़ा फैसला लिया है। 'नो पार्किंग' में गाड़ी खड़ी करने वालों पर बीएमसी ने तगड़ा जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। ये जुर्माना 5 हजार से 23 हजार रुपये तक हो सकता है। वहीं कार के लिए ये जुर्माना अधिकतम 15 हजार रुपये है।

गलत पार्किंग की तो तगड़े जुर्माने के लिए रहें तैयार

गलत पार्किंग की तो तगड़े जुर्माने के लिए रहें तैयार

मुंबई में 'नो पार्किंग' में गाड़ी खड़ी करने को लेकर लगने वाले जुर्माने के ये नए नियम रविवार से ही लागू होने जा रहे हैं। ये 26 अधिकृत सार्वजनिक पार्किंग स्थल और शहर में 20 नामित BESTS डिपो के 500 मीटर के दायरे में खड़े सभी वाहनों पर लागू होगा। जुर्माने में गलत पार्किंग के साथ ही वाहन को उठा कर ले जाने का खर्च भी शामिल होगा। दुपहिया वाहनों की बात करें तो 'नो पार्किंग' में खड़ी ऐसी गाड़ियों के लिए जुर्माना 5 हजार से 8300 रुपये होगा। वहीं बड़े और भारी वाहनों के लिए जुर्माने की राशि 15 हजार से 23 हजार 250 रुपये तक होगा। वहीं कार समेत हल्के मोटर व्हीकल के लिए यह जुर्माना 10 हजार से 15000 रुपये तक होगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- इस पॉलिसी को लेकर LIC पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में याचिका </strong>इसे भी पढ़ें:- इस पॉलिसी को लेकर LIC पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

कार पार्किंग की समस्या के मद्देनजर बीएमसी ने बढ़ाया जुर्माना

कार पार्किंग की समस्या के मद्देनजर बीएमसी ने बढ़ाया जुर्माना

मध्यम वाहनों के 'नो पार्किंग' में खड़े होने पर जुर्माने की राशि 11 हजार से 17600 रुपये है, वहीं तिपहिया वाहनों की बात करें तो यह 8 हजार से 12200 रुपये होगा। बीएमसी के अनुसार यह जुर्माना समय पर नहीं चुकाने पर इसमें रोजाना के हिसाब से लेट पेमेंट फीस भी जोड़ी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मुंबई में करीब 30 लाख वाहन हैं। इतनी ज्यादा संख्या में वाहनों के होते हुए अपनी इस योजना को सफल बनाने के लिए बीएमसी अपने पूर्व कर्मचारियों के साथ ही निजी एजेंसियों की भी मदद लेने जा रही है।

जुर्माना 5 हजार से 23 हजार रुपये तक

जुर्माना 5 हजार से 23 हजार रुपये तक

बताया जा रहा है कि शुरुआती तौर पर पार्किंग की नई योजना ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों और कुछ रिहायशी इलाकों आस-पास लागू की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन इलाकों में पहले से ही पार्किंग की समस्या देखने को मिलती रहती है। इसके बाद पार्किंग को लेकर नए नियम को दूसरे इलाकों में लेकर जाएंगे। बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, नए नियम की वजह से लोगों के इधर-उधर गाड़ी पार्क करने की आदत में सुधार आएगा। आने वाले दिनों में लोग निर्धारित जगह पर ही गाड़ी पार्क करने की आदत अपनाएंगे। इसका सीधा असर सड़क पर नजर आएगा और जाम की समस्या में थोड़ी राहत मिलेगी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- अमीरों पर बढ़ा टैक्स: 2-5 करोड़ की आय वालों को सरचार्ज के तौर पर 3 से 7 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा </strong>इसे भी पढ़ें:- अमीरों पर बढ़ा टैक्स: 2-5 करोड़ की आय वालों को सरचार्ज के तौर पर 3 से 7 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा

Comments
English summary
In Mumbai vehicles parked no parking zones fines ranging from Rs 5,000 to Rs 23,000
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X