क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महज 7 दिन में पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित की संख्या 53 से 645 पहुंच गई, जानिए वजह?

Google Oneindia News

बेंगलुरू। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच दिनों का आंकड़ा उठा कर देखेंगे तो दांतों तले उंगली दबाने का दिल करेगा। महज 7 दिन पहले जब प्रधानमंत्री मोदी सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए मीटिंग कर रहे थे, तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने उसमें बिल्कुल रूचि नहीं दिखाई।

corona

हालांकि सार्क मीटिंग के एक दिन बाद पाक पीएम ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पाकिस्तानी सरकार को अक्षम बता दिया और पूरी दुनिया के आगे भीख का कटोरा लेकर बैठ गए। अब तक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 645 हो चुकी है और महज 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन उससे निपटने के लिए पाकिस्तान कोई माकूल कदम उठाती नहीं दिख रही है।

कोरोना संकटः ऐसे ही गिरता गया तो जल्द 30,000 प्रति 10 ग्राम में बिकेगा सोना?कोरोना संकटः ऐसे ही गिरता गया तो जल्द 30,000 प्रति 10 ग्राम में बिकेगा सोना?

pAK

गौरतलब है पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में दो दिनों में करीब दोगुनी वृद्धि हुई। 17 मार्च को पाकिस्तान में जहां 237 मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे, लेकिन 19 मार्च रात 10 बजे तक पाकिस्तान में पॉजिटिव केसों की संख्या 448 पहुंच चुकी थी। यानी दो दिन में पाकिस्तान में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई और अब दो दिन बाद यानी 21 मार्च को आंकड़ा अब 645 पहुंच चुका है।

PAK

जानिए, कौन है सिंगर सपना चौधरी का मंगेतर, जिसके साथ हरियाणवी सुपरस्टार ने की है सगाई!जानिए, कौन है सिंगर सपना चौधरी का मंगेतर, जिसके साथ हरियाणवी सुपरस्टार ने की है सगाई!

सिंध प्रांत में कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रिपोर्ट की गई है, जहां अब 292 लोग, पंजाब में 152 लोग, बलूचिस्तान में 104 लोग, खैबर पख्तूनख्वा में 31 लोग, गिलगित-बाल्टिस्तान में 55, इस्लामाबाद में 11 लोग और गुलाम कश्मीर में 1 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए है।

PAK

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार, 15 मार्च को सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी, लेकिन कोरोनावायरस से बेफिक्री दिखाते हुए तब मीटिंग में पाक पीएम इमरान खान ने स्वास्थ्य मंत्री डा. जफर मिर्जा को बिठा दिया था, जिन्होंने एक संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की पूरी कोशिश की।

Coronavirus crisis: अगर इस ब्लड ग्रुप वाले हैं तो वायरस से कम खतरे में हैं आप?Coronavirus crisis: अगर इस ब्लड ग्रुप वाले हैं तो वायरस से कम खतरे में हैं आप?

PAK

पाकिस्तान ने सार्क देशों की मीटिंग में महामारी पर चर्चा करने के बजाय कश्मीर मुद्दा लहराने वाले में अधिक व्यस्त दिखी और फिर जैसे ही पाकिस्तान में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या इजाफा होने लगा तो पाक पीएम इमरान खान ने कोरोना के बहाने आईएमएफ से कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान समेत सभी गरीब देशों के कर्जी माफ करने की गुजारिश करने लगे।

PAK

Coronavirus: जानिए, कैसे संक्रमण के डर से घर में कैद हुए कई नामचीन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज!

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने फैलते कोरोना में हाथ धोते हुए स्वास्थ्य संरचना और संसाधन को हवाला देते हुए वर्ल्ड बैंक से 20 करोड़ ऋण की गुहार भी लगा दी है जबकि यह पाकिस्तान ही था, जिसने चीन में मेडिकल सुविधा पहुंचाने में जुटी थी, तब उसे अर्थव्यवस्था और अपनी अवाम की न ही चिंता हुई और न ही पैसे की कमी आड़े आई।

PAK

मंगलवार, 17 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में इमरान खान ने देश के सामने हाथ खड़े करते हुए कहा, हम तो जी गरीब मुल्‍क है, लिहाजा कोरोनावायरस के डर से दूसरे देशों की तरह हर चीज पर तालाबंदी अथवा शटडाऊन नहीं कर सकते, क्योंकि अगर ऐसा किया गया तो लोग भूखे मरने लगेंगे।

PAK

Yes Bank Crisis:जानिए, 7 दिन में ऐसा क्या हुआ कि लगभग डूब चुका यस बैंक बन गया देश का छठा बड़ा बैंक!Yes Bank Crisis:जानिए, 7 दिन में ऐसा क्या हुआ कि लगभग डूब चुका यस बैंक बन गया देश का छठा बड़ा बैंक!

वैसे, पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी हुई नहीं है, लेकिन उसकी प्राथमिकताओं पर सवाल उठते रहे हैं। पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है तो इमरान खान ने फरवरी माह में चीन को कोरोना से बचाव के लिए मास्‍क समेत दूसरी जरूरी चीजों की जबर्दस्‍त सप्‍लाई कैसे की थी।

PAK

यह दावा हम नहीं बल्कि चीन के अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने किया है। चीन के अखबार ने पाकिस्तान के रवैये को सकारात्‍मक तरीके से पेश करते हुए उसे दोनों देशों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती करार दिया था। पाकिस्तानी मीडिया लगातार इमरान सरकार पर आरोप लगाती आ रही है कि पीएसएल गेम के चलते पाकिस्तान अपने कोरोनावायरस संक्रमित लोगों को छुपा रही है।

ऐसे तो डूब जाएगी फिल्म इंडस्ट्री, कोरोनावायरस के चलते 800 करोड़ के नुकसान का अनुमान!ऐसे तो डूब जाएगी फिल्म इंडस्ट्री, कोरोनावायरस के चलते 800 करोड़ के नुकसान का अनुमान!

pak

पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा ने हालांकि मीडिया के आरोपों को निराधार बताया। जफर मिर्जा के मुताबिक सरकार द्वारा कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या को छिपाने की रिपोर्ट झूठी हैं। उन्‍होंने कहा कि 'सामान्य खांसी या फ्लू के हर छोटे मामले को कोरोनो वायरस के तौर पर देखना गलत है। बकौल, स्वास्थ्य मंत्री, पीएसएल 20 फरवरी से शुरू हुआ है और यह 22 मार्च तक चलेगी।

pak

निः संदेह पाकिस्तानी सरकार कर्ज के बड़े बोझ के तले दबी हुई और वहां की अर्थव्यवस्था का हाल भी बेहद खराब है। मंहगाई और भ्रष्टाचार का आलम ऐसा है कि जरूरी चीजों की कीमतों में जबर्दस्त आग लगी हुई है, जिससे सामान्य चीजें भी आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है।

ऐसे 10 महत्वपूर्ण कदम उठाएं और कोरोनावायरस को अपने और अपनों से दूर भगाएं!ऐसे 10 महत्वपूर्ण कदम उठाएं और कोरोनावायरस को अपने और अपनों से दूर भगाएं!

Pak

पाकिस्तान में मौजूद संसाधनों का रोना पाकिस्तानी सरकार तब भी रो चुकी है जब पाकिस्तानी छात्र वुहान शहर से वीडियो मैसेज के जरिए इमरान सरकार की लानत-मलानत कर रहे थे, क्योंकि पाकिस्तानी सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने में अपने स्वास्थ्य सुविधाओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान वापस लाने से मना कर उन्हें वहां मरने के लिए छोड़ दिया था।

Pak

माना जा रहा है कि कोरोना वायरस को टूल बनाकर पाकिस्तान अपने अंतरराष्‍ट्रीय ऋणों को माफ कराने अथवा उसमें रियायत पाने की वजह ढूंढ रही थी। इसलिए जानबूझ कर को मर्ज को खुला छोड़ दिया और अब जब पाकिस्तान में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा होने लगा है, तो इमरान सरकार कटोरा लेकर वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के सामने और ऋण और ऋणमाफी की याचना करने लगे है।

सावधान! नोट भी बढ़ा सकते हैं रोग, डिजिटल पेमेंट अपनाएं और Coronavirus संक्रमण से बचें!सावधान! नोट भी बढ़ा सकते हैं रोग, डिजिटल पेमेंट अपनाएं और Coronavirus संक्रमण से बचें!

Pak

हालांकि बुधवार, 18 मार्च तक पाकिस्तान सरकार ने चीन से मिलने वाली संभावित मदद का इंतजार किया। यही कारण था कि पाकिस्तान सार्क मीटिंग जानबूझकर रूचि नहीं ली, लेकिन दो दिवसीय चीन यात्रा से बुधवार, 18 मार्च को जब पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति के वतन खाली हाथ लौटे तो इमरान खान दुनिया से सामने आ गए। ऐसा लगता है कि चीन से उसे वादे से अधिक कुछ नहीं मिला।

Pak

ऐसा अनुमान है कि पाकिस्तान चीन से कोरोना वायरस से लड़ने मिलने वाली मदद के अलावा विश्व बैंक और आईएमएफ की ओर से मदद की घोषणाओं के इंतजार में भी बैठा था, लेकिन जब चीन ने उसे लगभग ठेंगा सा दिखा दिया तो लगभग बर्बाद हो चुके अर्थव्यवस्था और भारी कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान ने मदद के लिए ऋण, रियायत और ऋणमाफी की योजना को आगे बढ़ा दिया।

ऐसे तो लाखों बेरोजगार हो जाएंगे, रेल टिकट बनाने वाले एजेंट की छुट्टी करने जा रही है रेलवे?ऐसे तो लाखों बेरोजगार हो जाएंगे, रेल टिकट बनाने वाले एजेंट की छुट्टी करने जा रही है रेलवे?

pak

ऐसा सुनने में आ रहा है कि वर्ल्ड बैंक ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पाकिस्तान के ऋण डिमांड के मद्देनजर कुल 14 करोड़ डॉलर उसे देने के लिए संभवतः राजी हो गयी है। हालांकि इमरान खान ने वर्ल्ड बैंक से 20 करोड़ डॉलर यानी 1500 करोड़ रुपए ऋण मदद डिमांड रखी है।

pak

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहें तो पाकिस्तान में स्थिति ज्यादा खराब है। मीडिया का आरोप है कि सरकार जानबूझकर कोरोना वायरस के मामलों दबाने में लगी हुई थी ताकि वहां जारी टी20 क्रिकेट लीग पर कोई आंच न आए, जिससे पाकिस्तानी सरकार को कमाई की उम्मीद है।

जानिए, कोरोनावायरस संक्रमित पहले भारतीय की मौत के पीछे की असल वजह!जानिए, कोरोनावायरस संक्रमित पहले भारतीय की मौत के पीछे की असल वजह!

pak

यही वजह है कि पाकिस्‍तानी पीएम ने कोरोनावायरस संक्रमण के बावजूद वहां के सिनेमाहॉल, बाजार, शॉपिंग मॉल, स्‍कूल, कॉलेज, जहां वायरस के फैलने का सबसे अधिक खतरा है, उसे भी बंद नहीं करने की मजबूरी गिना दी है। हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए इस WHO और अन्य कई संस्थाओं ने इस तरह के सार्वजनिक आयोजनों से परहेज करने की सलाह दी थी।

pak

बकौल इमरान खान, अगर पाकिस्तान में सिनेमा हॉल, बाजार, शॉपिंग मॉल बंद कर दिए गए तो यहां के लोग भूखे मर जाएंगे। इमरान खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो कोरोनावायरस से खुद को बचाने के लिए सभी सुरक्षा उपाय करें। उन्होंने इसके लिए उन्‍होंने धर्म गुरुओं से भी मदद मांगी है।

अब तक 111 देशों में फैला कोरोनावायरस, महामारी की चपेट में चुके हैं 1 लाख से अधिक लोग!अब तक 111 देशों में फैला कोरोनावायरस, महामारी की चपेट में चुके हैं 1 लाख से अधिक लोग!

यही वजह था कि WHO ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि कुछ ऐसे देश हैं जो कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की सही जानकारी मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिसके लिए पाकिस्तान के दो मंत्रियों को सफाई देने के लिए बाहर आना पड़ा।

pak

उल्लेखनीय है WHO की फटकार के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से बना दवाब जैसी ही छंटा तो पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की अचानक बाढ़ आ गई है। पिछले पांच दिनों के भीतर में पाकिस्तान में करीब 400 नए मरीज कोरोनावायरस संक्रमित घोषित किए गए हैं और संक्रमितों की संख्या में और इजाफा होने की पूरी आंशका है।

pak

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए एक तरफ जहां उसने ईरान, अफगानिस्‍तान के साथ लगी अपनी सरहदों को चौक-चौबंद कर रखा था, तो दूसरी ओर पैसा कमाने के चक्‍कर में पीएसएल खेलों का आयोजन बेखौफ होकर कर रहा है, जिसमें भारी भीड़ जुटती है।

यह भी पढ़ें- चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग बोले-हमेशा पाकिस्‍तान के लिए खड़े हैं, Corona से लड़ने के लिए दिए तीन लाख मास्‍क

पाक के लिए मुश्किल हैं हालात, अब तक कोरोना के 456 मामले आए

पाक के लिए मुश्किल हैं हालात, अब तक कोरोना के 456 मामले आए

माना जा रहा है कि पाकिस्तान को कोरोना वायरस का खतरा बाकी देशों से ज्यादा है। इसकी सीमाओं से अंदर-बाहर करना आसान है, अस्पतालों की हालत खराब है, हाथ मिलाना और गले मिलने परंपरा का हिस्सा है और बड़े शहरों में भी लाखों की जनसंख्या अशिक्षित है। इस सबके अलावा देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इसे कई बार इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड से लोन लेने की जरूरत पड़ चुकी है। इन सब बातों से इमरान खान भी अच्छा तरह वाकिफ हैं। पाकिस्तान में अब तक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 456 हो चुकी है और महज 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सिंध प्रांत में कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रिपोर्ट की गई है, जहां अब 245 लोग, पंजाब में 78 लोग, बलूचिस्तान में 87 लोग, खैबर पख्तूनख्वा में 23 लोग, गिलगित-बाल्टिस्तान में 12, इस्लामाबाद में 7 लोग और गुलाम कश्मीर में 1 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए है।

पाकिस्तान में नहीं है जरूरी संसाधन, पर्याप्त नहीं है अस्पताल व लैब

पाकिस्तान में नहीं है जरूरी संसाधन, पर्याप्त नहीं है अस्पताल व लैब

खराब अर्थव्यवस्था और कर्ज के भारी बोझ से हलकान पाकिस्तान की हालत दिन-पे-दिन बिगड़ती जा रही है, लेकिन उसके पास कोरोना से निपटने के लिए कोई भी जरूरी संसाधन नहीं है। मास्क हो या सैनिटाइजर, यहां तक वहां पर कोरोना की जांच करने वाले किट की भी कमी है। इसलिए पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक से कर्ज की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके यहां मौजूद 270 सार्वजनिक अस्पताल और लैब जानलेवा कोरोना के संक्रमण को रोकने में पर्याप्त नहीं हैं।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वर्ल्ड बैंक से 20 करोड़ डॉलर लोन की मांग

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वर्ल्ड बैंक से 20 करोड़ डॉलर लोन की मांग

दिवालिया हो चुकी है इकॉनमी के चलते पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक से कर्ज की गुहार लगाई है। पाकिस्तान वर्ल्ड बैंक से 20 करोड़ डॉलर कर्ज की मांग कर रहा है ताकि उसे कोरोना से लड़ने में मदद मिल सके। पाकिस्तान ये मदद कोरोना से लड़ने में संसाधन खड़े करने के लिए मांग रहा है।योजना आयोग के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी में तेजी के लिए क्षमता विस्तार को मंजूरी दे दी गई। मंजूरी के दस्तावेज के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक से उन्हें पाकिस्तान को कम से कम 14 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है

एडीबी ने भी पाकिस्तान को आर्थिक मदद का भरोसा दिया

एडीबी ने भी पाकिस्तान को आर्थिक मदद का भरोसा दिया

वहीं एशियाई विकास बैंक ने भी अपने विकासशील सदस्यों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 650 करोड़ डॉलर (करीब 45,500 करोड़ रुपये) की वित्तीय मदद देने का भरोसा दिया है। बैंक ने कहा है कि इस शुरुआती पैकेज का मकसद विकासशील सदस्य देशों को कोरोना से लड़ने के लिए तत्काल मदद मुहैया कराना है। यह बैंक एशिया और प्रशांत क्षेत्रों में सतत विकास और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में काम करता है।

 पीएम मोदी ने COVID19 इमरजेंसी फंड बनाने का रखा प्रस्ताव

पीएम मोदी ने COVID19 इमरजेंसी फंड बनाने का रखा प्रस्ताव

कोरोना वायरस के खतरे पर सभी सार्क देशों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा प्रस्ताव है कि हम COVID-19 इमरजेंसी फंड बनाएं। यह हम सभी के स्वैच्छिक योगदान पर आधारित हो सकता है। भारत इस फंड के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के कंट्रीब्यूशन के साथ शुरुआत कर सकता है। मीटिंग में जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कैसे भारत विदेशों से करीब 1400 भारतीय को सुरक्षित वापस लेकर आया और जनवरी से ही एहतियात और जांच शुरू कर दिया था.

संसाधनों की कमी के चलते पाक ने छात्रों को चीन में मरने के लिए छोड़ दिया

संसाधनों की कमी के चलते पाक ने छात्रों को चीन में मरने के लिए छोड़ दिया

कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर में फंसे सैकड़ों पाकिस्तानी छात्रों को पाकिस्तान सरकार ने संसाधनों की हवाला देकर वापस पाकिस्तान लाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान की इमरान खान सरकार से भारत से सीख लेने और उन्हें चीन के हुबेई प्रांत से निकालने के लिए पाकिस्तानी छात्रों ने गुहार लगाई थी। भारत ने मालदीव (Maldieves) के सात नागरिकों समेत 654 लोगों को वुहान से बाहर निकाल लाई। चूंकि पाकिस्तान ने भारत से पाकिस्तानी छात्रों को वुहान शहर से निकालने की पहल नहीं की वरना भारत पाकिस्तानी छात्रों को भी वहां से निकालने को तैयार थी। चीन में नियुक्त पाकिस्तान के राजदूत नगमाना हाशमी ने बकायदा बयान देकर कहा था कि पाकिस्तानी छात्रों को वुहान से इसलिए नहीं निकाला जाना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने की समुचित व्यवस्था नहीं है। हालांकि हाशमी की टिप्पणी से एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डा. जफर मिर्जा ने कह दिया था कि पाकिस्तानी सरकार अपने नागरिकों को वापस नहीं लाएगी।

Comments
English summary
The number of coronavirus infections in Pakistan almost doubled in two days. While there were 237 patient-positive reports in Pakistan on 17 March, but by 10 pm on 19 March, positive cases were reported in Pakistan and now the number of coronavir infections in Pakistan had increased to 454. That is, the number of infected patients in Pakistan doubled in two days, but the government there has not yet taken appropriate steps to deal with the infection.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X