क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सफाईकर्मी ने गहने गिरवी रख बेटी को कराया MBA, अब मिली 1 करोड़ की स्कॉलरशिप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं की अगर आपने लक्ष्य हासिल करने का ठान लिया है तो फिर दुनिया की कोई ताकत आपको नहीं रोक सकती। ठीक ऐसा ही इंदौर (Indore) की रहने वाली एक सफाईकर्मी की बेटी (daughter of a cleaner) ने के साथ हुआ है। मध्य प्रदेश के इंदौर के अस्पताल में सफाईकर्मी नूतना घावरी की बेटी रोहिणी घावरी को विदेश पढ़ाई करने के लिए 25-50 हजार नहीं बल्कि पूरे एक करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप (scholarship) मिली है। जिसके जरिए वो स्कॉटलैंड जाकर अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी करेगी।

कहां से मिली एक करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप

कहां से मिली एक करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप

अब आप सोच रहे होंगे कि ये स्कॉलरशिप मिली कहा से तो ये भी आपको बता देते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में सफाई कर्मचारी नूतन की बेटी रोहिणी को राज्य अनुसूचित जनजाति विभाग की ओर से ये स्कॉलरशिप मुहैया कराई है। इसी पैसे के जरिए रोहिणी स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग के हैरिटगॉट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करेगी। रोहिणी बीबीए करने के बाद मार्केटिंग में एमबीए कर चुकी है। इसके बाद उसने पीएचडी करने का मन बनाया।

मां ने गहने गिरवी रख रोहिणी को बीबीए-एमबीए कराया

मां ने गहने गिरवी रख रोहिणी को बीबीए-एमबीए कराया

यह स्वभाविक है एक सफाईकर्मी की बेटी के लिए बीबीए, एमबीए और अब विदेश से पीएचडी करने जाना आसान नहीं है। अस्पताल में सफाईकर्मी नूतन का कहना है कि जब रोहिणी छोटी थी तो लगातार 12 साल तक उन्होंने उसे अपने साथ उसे अस्पताल ले जाती थी जहां उनकी ड्यूटी रहती थी। लेकिन रोहिणी का मन पढ़ाई में लगता था। बेटी की रुचि को देखते हुए नूतन ने अपने गहने गिरवी रख दिए और किसी तरह से रोहिणी को बीबीए और एमबीए कराया।

पढ़ाई में ही नहीं खेल में भी अव्वल रही है रोहिणी

पढ़ाई में ही नहीं खेल में भी अव्वल रही है रोहिणी

ऐसा नहीं है कि रोहिणी केवल पढ़ने में ही अव्वल रही है उसका खेल में भी बहुत मन लगता था। यही वजह है कि रोहिणी वालीबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है। एक करोड़ रुपए का स्कॉलरशिप पाने वाली रोहिणी ने मीडिया को यह भी बताया कि जब वो बड़ी हो गई लोग क्या सोचते थे? रोहिणी ने कहा कि जब कि परिवार के साथ किसी शादी या फिर पार्टी में जाती थी तो रिश्तेदार देखते ही मेरी शादी करने की बात करने लगते थे और पापा से कहते थे शादी में देर करना ठीक नहीं है। जल्दी शादी कर दो नहीं तो अच्छा लड़का नहीं मिलेगा। लेकिन वो लोग आज पापा को बधाई दे रहे हैं और अपने बच्चों को मेरा उदाहरण देते हैं।

यह भी पढ़ें- करोड़पति निकला ऑटो ड्राइवर, 2 करोड़ का बंगला, लग्जरी गाड़ियां देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

Comments
English summary
in Indore, daughter of a cleaner gets 1 crore scholarship, will go to Scotland for PHD
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X