क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ठसक के आगे फीकी पड़ रही है ताजमहल की चमक!

Google Oneindia News

बंगलुरू। करीब 377 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक आगरा का ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में विख्यात है, लेकिन गुजरात के नर्मदा जिले में निर्मित महज एक वर्ष पुरानी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आजकल देश और दुनिया के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Statue of Unity

नर्मदा नदी के तट पर बनी भारत के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की आदमकद मूर्ति को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यह संख्या इतनी है कि इसने अपनी संगमररी आभा से कई सदी से लुभा रही ताजमहल को भी पीछे छोड़ दिया है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक वर्ष के अंतराल में ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने ऐतिहासिक ताजमहल को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि पिछले एक वर्ष के अंतराल में देश दुनिया से आए पहुंचने वाले पर्यटकों ने ताजमहल की तुलना में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की ओर अधिक रूख किया है।

Statue of unity

इसकी गवाही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आने वाले पर्यटकों से होने वाली कमाई को आधार बनाया गया है। हालांकि ताजमहल की तुलना में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में पर्यटकों की संख्या कम है, लेकिन इसकी कमाई ताजमहल से कहीं ज्यादा है। हालांकि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की तुलना में ताजमहल के दीदार के टिकट का दर काफी कम है।

Statue of unity

भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट के अनुसार 182 मीटर ऊंचे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के बीच अधिक पॉपुलर हो रहा है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कमाई में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने प्यार की निशानी कहे जाने वाले ऐतिहासिक ताज महल को पीछे छोड़ दिया है।

Statue of unity

आंकड़ों में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सालाना कमाई जहां 65 करोड़ रुपए है, वहीं ताजमहल की वार्षिक कमाई महज 56 करोड़ रुपए रिकॉर्ड किए गए हैं। हालांकि पर्यटकों की संख्या के लिहाज से ऐतिहासिक ताजमहल अभी भी चोटी पर बना हुआ। वर्ष 2014 के आंकड़ों के मुताबिक ताजमहल को देखने 70-78 लाख पहुंचे थे।

दुनिया के सबसे ऊंची प्रतिमाओं में शुमार सरदाल बल्लभभाई पटेल की आदमकद मूर्ति कुल ऊंचाई तकरीबन 182 मीटर है, जो अमेरिका स्थित स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से करीब 89 मीटर ऊंची है और दुनिया के दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा चीन में स्थित स्पिंग टेंपल बुद्धा से कुल 29 मीटर ऊंची है। यही कारण है कि कौतुहल वश दुनिया भर के पर्यटक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए नर्मदा जिले में लगातार पहुंच रहे हैं।

Statue of unity

31 मार्च, 2018 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण में तकरीबन 3000 करोड़ रुपए का खर्च आया है, जिसके रख रखाव में ही हर रोज 12 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। 182 मीटर लंबे सरदार बल्लभभाई पटेल की लोहे की मूर्ति के अंदर एक लिफ्ट भी लगी है।

Statue of unity

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में लगी लिफ्ट पर्यटकों को ऊपर बने गैलरी तक ले जाती है और वहीं से पर्यटक खूबसूरत नर्मदा नदी पर निर्मित 163 मीटर ऊंचे सरदार सरोवर बांध का दीदार कर पाते हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अनावरण के 11वें दिन स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने वाले पर्यटकों की संख्या 1 लाख 28 हजार पार चुकी थी।

Statue of unity

31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर इस विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया था। यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है। यह स्थान भारतीय राज्य गुजरात के भरुच के निकट नर्मदा जिले में स्थित है।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कार्य का 11 अक्टूबर 2013 को शुरू हुआ और मूर्ति का निर्माण कार्य मध्य अक्टूबर 2018 में ही समाप्त हो गया। इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर किया गया। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा संपन्न किया गया।

Statue of unity

गुजरात टूरिज्म डिमार्टमेट के मुताबिक 1 नवंबर 2018 से 12 सितंबर 2019 के बीच स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने दुनिया भर से करीब 26 लाख लोग पहुंचे और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए निर्धारित दर से हुई टिकटों की बिक्री से कुल 57 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इसमें विदेशी और एनआरआई पर्यटकों की संख्या तकरीबन 12.35 लाख थी।

Statue of unity

गुजरात टूरिज्म डिमार्टमेंट की वेबसाइट के मुताबिक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए टिकट दर वयस्कों के लिए 120 रुपए और बच्चों के लिए 60 रुपए है, लेकिन स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की चोटी पर पहुंचकर गैलरी देखने के लिए वयस्कों को 350 रुपए चुकाने पड़ते हैं और बच्चों के लिए टिकट की दर 200 रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें-

Comments
English summary
ASI reports says Statue of Unity become more popular than historic Tajmahal monument in india, In one year 'Statue of unity' not only attracted more tourist although collected revenue which is more than of tajmahal's yearly collection. 'Statue of unity' dedicated to First Home minister of india Sardar Vallabhbhai patel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X