क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में बंदूक की नोंक पर लूटी मलाई चाप, पुलिस ने दर्ज किया केस

हीरे-जवाहारात और कीमती सामान के बाद अब दिल्ली में खाना भी चोरी होने लगा है। दिल्ली के निहाल विहार में मलाई चाप चोरी का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हीरे-जवाहारात और कीमती सामान के बाद अब दिल्ली में खाना भी चोरी होने लगा है। दिल्ली के निहाल विहार में मलाई चाप चोरी का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। निहाल विहार में फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय से बंदूक की नोंक पर मलाई चाप चोरी की गई। तीन बदमाशों ने डिलिवरी ब्वॉय को पहले कहा कि खाना उन्होंने ही ऑर्डर किया है। जब डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि वो घर जाकर ही खाने की डिलीवरी देगा, तो बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर उससे खाना छीन लिया और उसका मोबाइल और बाइक की चाबी भी लेकर भाग गए। हालांकि उन्होंने थोड़ी आगे जाकर सामान वहीं फेंक दिया।

स्विगी में काम करता है डिलीवरी ब्वॉय

स्विगी में काम करता है डिलीवरी ब्वॉय

दिल्ली के निहाल विहार में पुलिस ने मलाई चाप चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पीरागढ़ी के रहने वाले मनोज फूड डिलीवरी ऐप स्विगी में काम करते हैं। रात 10 बजे उन्हें विकासपुरी के एक मशहूर रेस्टोरेंट से मलाई चाप का ऑर्डर मिला, जिसकी डिलीवरी चंद्र विहार, अबचल नगर करनी थी। जब वो रेस्टोरेंट से डिलीवरी लेकर पते की तरफ निकले, तो चंद्र विहार नाला, शिव मंदिर के पास एक युवक ने उन्हें रोक लिया। मनोज ने बाइक रोकी तो युवक ने पूछा कि वो कहां जा रहा है।

VIDEO: अपने बच्चों के लिए सांप से कैसे भिड़ गया कठफोड़वाVIDEO: अपने बच्चों के लिए सांप से कैसे भिड़ गया कठफोड़वा

बंदूक की नोंक पर लूटी मलाई चाप

बंदूक की नोंक पर लूटी मलाई चाप

मनोज ने बताया कि वो मलाई चाप का ऑर्डर पूरा करने जा रहा है। तभी वहां दो लड़के और आ गए। उन्होंने मनोज से कहा कि मलाई चाप का ऑर्डर उन्होंने ही दिया था। मनोज ने कहा कि वो ये ऑर्डर घर जाकर ही देगा, जिसपर लड़के भड़क गए। मनोज ने जब खाना देने से एकदम इनकार कर दिया तो एक युवक ने उसका मोबाइल और बाइक की चाबी छीन लिया। इसके बाद दूसरे युवक ने बंदूक की नोंक पर मनोज को डरा बाइक के बक्से में रखा मलाई चाप निकाल लिया।

पुलिस में दर्ज कराया केस

पुलिस में दर्ज कराया केस

तीनों खाना लेकर वहां से भागने लगे और मनोज को वहां से बिना मुड़े निकल जाने को कहा। एक युवक ने भागते-भागते बाइक की चाबी और उसका मोबाइल फोन वहीं फेंक दिया। मनोज ने फौरन मोबाइल उठाया और कंपनी के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद निहाल विहार थाने में मनोज ने मलाई चाप चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।

VIDEO: हनुमान की मूर्ति ग्रहण करती है साबुत नारियल, प्रसाद में निकलता है आधाVIDEO: हनुमान की मूर्ति ग्रहण करती है साबुत नारियल, प्रसाद में निकलता है आधा

Comments
English summary
In Delhi, Three Men Looted Malai Chaap From Delivery Boy On Gun Point.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X