क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साथी पुलिसवाले को बचाने के लिए इस अफसर ने खाई सीने पर गोली

अपने साथी को बचाने के लिए दिल्ली के एक पुलिस अफसर ने अपने सीने पर गोली खा ली। गैंगस्टर राजेश भारती एनकाउंटर में सब-इस्पेक्टर बिजेंदर सिंह देशवाल ने साथी कांस्टेबल गुरदीप सिंह की जान बचाने के लिए खुद बीच में आ गए और गोली उनके सीने में जा लगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने साथी को बचाने के लिए दिल्ली के एक पुलिस अफसर ने अपने सीने पर गोली खा ली। गैंगस्टर राजेश भारती एनकाउंटर में सब-इस्पेक्टर बिजेंदर सिंह देशवाल ने साथी कांस्टेबल गुरदीप सिंह की जान बचाने के लिए खुद बीच में आ गए और गोली उनके सीने में जा लगी। देशवाल के बेटे ने बताया कि गोली 25 साल के कांस्टेबल गुरदीप सिंह की तरफ चली थी, लेकिन उनके पिता ने उन्हें बचाने के लिए खुद बीच में आ गए। 25 साल के गुरदीप को तीन महीने पहले ही बेटी हुई है।

Encounter

राजेश भारती एनकाउंटर में स्पेशल सेल के कई पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें सब-इंस्पेक्टर बिजेंदर सिंह देशवाल भी थे, जिन्होंने साथी को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। कांस्बेटल गुरदीप सिंह की तीन महीने पहले ही बेटी हुई है। शनिवार को एनकाउंटर में गोली उनकी तरफ निकली थी, लेकिन देशवाल ने बीच में आकर उन्हें गोली लगने से बचा लिया। देशवाल को सीने के पास दो गोलियां लगीं। इस एनकाउंटर में सात पुलिसवाले घायल हो गए।

देशवाल के बेटे आशिश ने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है, लेकिन साथ ही में चिंता भी है। आशिश ने कहा, 'एक तरफ मैं अपने पिता के एक्शन पर गर्व है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें दो गोली लगने से हर कोई परेशान भी है। वो पिछले 15 सालों से स्पेशल सेल का हिस्सा हैं और अपने काम को काफी पसंद भी करते हैं।' एनकाउंटर में घायल हुए साथियों को सब-इंस्पेक्टर राज सिंह अस्पताल में लेकर आए। राज सिंह को खुद हाथ में गोली लगी थी, बावजूद इसके अपने साथियों को वो गाड़ी से अस्पताल लाए।

राज सिंह के बेटे अक्षय चौधरी ने कहा कि उन्हें अपने पिता की बहादुरी का पता बाद में चला। 'पिता की टीम में से किसी ने मुझे फोन किया और बताया कि उन्हें दाहिने हाथ में गोली लगी है। बाद में मुझे मालूम चला कि वो गाड़ी से अपने घायल साथियों को अस्पताल में लेकर गए।' कोमल काद्यान के पिता कृष्णा काद्यान भी इस शूटआउट में घायल हो गए थे। सफदरजंद अस्पताल में एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा कोमल उनके पिता का इलाज कर रही मेडिकल टीम का हिस्सा थीं।

राजेश भारती एनकाउंटर में स्पेशल सेल के 8 पुलिस अफसर घायल हो गए। वरिष्ट अधिकारियों के मुताबिक कांस्टेबल गिरधर को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चार पुलिसवालों का इलाक एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। तीन अफसरों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: ये हैं आज की चुनिंदा 7 खबरें, क्लिक करें

English summary
In Delhi, Special Cell Cop Saves Fellow Police Officer Who Became Dad Just Three Months Back.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X