क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MV Act:दिल्ली में चालान कटने से नाराज शख्स ने बाइक जलाकर किया और बड़ा गुनाह, मिल सकती है ये सजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली- दिल्ली में एक शख्स ने 11,000 रुपये के चालान कटने से नाराज होकर अपनी ही बाइक में आग लगा दी। लेकिन, शायद उसे नशे की हालत में पता नहीं चला कि उसने जो किया है, वह उसके ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से कहीं बड़ा जुर्म है। सार्वजनिक जगह पर पेट्रोल से बाइक जलाकर उसने दूसरों की जान को भी खतरे में डाला है और पुलिस ने जो संकेत दिए हैं वह इसी की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मिसचिफ बाय एक्सप्लोसिव सब्सटानसेज के तहत मुकदमा दर्ज करने का संकेत किया है। उस शख्स ने पूछताछ में शराब पीने की बात भी कबूल ली है।

11,000 रुपये का चालान कटने से नाराज हो गया शख्स

11,000 रुपये का चालान कटने से नाराज हो गया शख्स

घटना दिल्ली के शेख सराई इलाके की है। गुरुवार शाम को त्रिवेणी कॉप्लेक्स के पास पुलिस ने राकेश नाम के एक शख्स को बाइक के पेपर्स दिखाने को कहा। लेकिन, उसने पुलिस वालों को पेपर दिखाने से मना कर दिया। उसने शराब पी रखी थी और बिना हेलमेट बाइक भी चला रहा था। रोके जाने पर वह बार-बार पूछने लगा कि उसे कोर्ट में कितने का चालान भरना होगा। पुलिस वाले ने उससे कहा कि उसे कम से कम 11,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। जब उसे बदले कानून का हवाला दिया गया तो वह भड़क गया और इतना नाराज हुआ की अपनी बाइक में आग लगा दी। उसने कहा कि 15,000 रुपये में बाइक खरीदी है तो 11,000 रुपये का जुर्माना क्यों भरे? तब पुलिस ने उसका शराब की नशे में गाड़ी चलाने के लिए 10,000 रुपये और बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए 1 हजार रुपये का कोर्ट चालान काटा और बाइक जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

बाइक जब्त नहीं हो, इसलिए लगाई आग

बाइक जब्त नहीं हो, इसलिए लगाई आग

जुर्माना नहीं देने पर पुलिस वाले ने आरोपी से कहा कि वो अपनी बजाज पल्सर बाइक की चाबी छोड़ दे और वहां से हट जाए। उसी दौरान वह छिपकर बाइक के पास पहुंच गया और टंकी से पेट्रोल की पाइप निकालकर लाइटर से उसमें आग लगा दी। उसके ऐसा करते ही बाइक धू-धू कर जल उठी। ऐसा करके वह मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक जाते-जाते वह तमाशबीनों से कहता गया कि उसकी बाइक जब्त हो जाती और यह उसे हरगिज मंजूर नहीं था, इसलिए उसने उसमें आग ही लगा दी।

क्यों बड़ा है गुनाह?

क्यों बड़ा है गुनाह?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश के खून में तय मानक से 7 गुना ज्यादा अल्कोहल पाया गया। दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी (साउथ) के मुताबिक खून में अल्कोहल की तय मात्रा 30एमजी/100एमएल है, जबकि राकेश के सैंपल में इसकी मात्रा 200एमजी/100एमएल पाई गई है। पूछताछ में उसने माना भी है कि उसने बाइक से घर की ओर लौटने से पहले उसने दोस्तों के साथ खूब शराब पी ली थी। टीओआई के मुताबिक पुलिस उसपर मिसचिफ बाय एक्सप्लोसिव सब्सटानसेज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर रही है। गौरतलब है कि आईपीसी की धारा 436 के तहत मिसचिफ बाय एक्सप्लोसिव सब्सटानसेज एक संज्ञेय अपराध है, जिसमें 10 साल या उससे भी ज्यादा सजा का प्रावधान है। यही नहीं यह एक गैर-जमानती धारा भी है।

मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी

शेख सराई के जिस इलाके में यह घटना हुई वहां बाइक में आग देखकर तमाशबीनों की भारी भीड़ जुट गई थी। बाइक में लगी आग इतनी भयावह थी कि पुलिस वालों को उसे बुझाने के लिए फायर टेंडर बुलाने पड़े जिसने आग पर काबू पाया। आग से किसी को नुकसान न पहुंचे इसके लिए पुलिस वालों को काफी सावधानी बरतनी पड़ी और फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर ही इसपर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। ऊपर दिया विडियो घटनास्थल का है।

<strong>इसे भी पढ़ें- क्या है नया व्हीकल एक्ट, कड़े ट्रैफिक नियमों से बदलेगा लोगों का नज़रिया</strong>इसे भी पढ़ें- क्या है नया व्हीकल एक्ट, कड़े ट्रैफिक नियमों से बदलेगा लोगों का नज़रिया

Comments
English summary
In Delhi, angry man burnt the bike and caused a crime, can get big punishment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X