क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget 2014: श‍िक्षा से जुड़ी 17 योजनाएं जो आएंगी आपके काम

By Mayank
Google Oneindia News

बेंगलोर। किसी भी देश के विकास का पैमाना होती है श‍ि‍क्षा। इस बार के बजट में श‍िक्षा की नींव को मजबूत करने के भी प्रयास किए गए हैं। भारी-भरकम बजट भाषण भले ही आप ना सुनना चाहें पर श‍िक्षा को लेकर हुई अहम घोषणाओं को जरूर जानें। आपके देश, आपके राज्य और आपके शहरों से जुड़ी ऐसी ही कुछ शैक्ष‍िक योजनाएं हम पेश कर रहे हैं। तो देर किस बात की, घुमाएं स्लाइडर और जानें 17 अहम घोषणाएं-

स्पोर्ट को बढ़ावा

स्पोर्ट को बढ़ावा

मणिपुर में स्‍पोर्ट यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधन रखा गया है। खेल को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।

बायोटेक क्‍लस्‍टर

बायोटेक क्‍लस्‍टर

बायोटेक क्लस्टर को श‍िक्षा से जोड़कर एक नई पहल करने की कोश‍ि‍श की गई है। फरीदाबाद और बैंगलुरू में बायोटेक क्‍लस्‍टर बनाए जाएंगे

दो फार्म रिसर्च इंस्‍टीट्यूट

दो फार्म रिसर्च इंस्‍टीट्यूट

कृष‍ि पर ख़ासा ज़ोर देते हुए वित्त मंत्री ने अपने पिटारे में किसानाें व खेती-किसानी में अध्ययनरत छात्रों को सौगात दी है। 100 करोड़ की लागत से दो फार्म रिसर्च इंस्‍टीट्यूट खुलेंगे

हार्टिकल्‍चर यूनिवर्सिटी

हार्टिकल्‍चर यूनिवर्सिटी

नई सरकार ने हाल ही में वि‍भाजित तेलंगाना का भी ख्याल रखा है। हरियाणा और तेलंगाना में हार्टिकल्‍चर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी

कृषि विश्‍वविद्यालय

कृषि विश्‍वविद्यालय

खेती पर नई सरकार की एक और मजबूत पहल हुई है। 100 करोड़ रुपए की लागत से आंध्र और राजस्‍थान में कृषि विश्‍वविद्यालय खोले जाएंगे

बेटी पढ़ाओ योजना

बेटी पढ़ाओ योजना

नई सरकार के नए बजट में बेटों के साथ-साथ बेट‍ियों का भी ख्याल रखा गया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 100 करोड़ रुपए का प्रावधान

नए मेडिकल कॉलेज

नए मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए नई पहल की गई है। 12 नए मेडिकल कॉलेज डेंटर सुविधा के साथ बनाए जाएंगे

खुलेगा आईआईएम

खुलेगा आईआईएम

जिन राज्याें की छवि देश के सामने बीमारू राज्य जैसी है, वहां भी बजट में योजनाओं से मजबूती देने के प्रयास किए गए हैं। बिहार, उड़ीसा, महाराष्‍ट्र, हिमाचल और पंजाब में खुलेंगे नए आईआईएम

नए आईआईटी

नए आईआईटी

तकनीक को बढ़ावा देेने की पहल भी की गई है। छत्‍तीसगढ़, गोवा, आंध्र प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर और केरल में खुलेंगे नए आईआईटी

राष्‍ट्रीय शिक्षा अभियान

राष्‍ट्रीय शिक्षा अभियान

श‍िक्षा अभ‍ियानों को नए सिरे से रफ्तार देने के लिए उन पर पर्याप्त निवेश का प्रावधान किया गया है। राष्‍ट्रीय शिक्षा अभियान के लिए 28.635 अरब रुपए की व्यवस्था है।

माध्यमिक श‍िक्षा पर पैनी नज़र

माध्यमिक श‍िक्षा पर पैनी नज़र

माध्यमिक श‍िक्षा पर भी सरकार की पैनी नज़र रही है। सैकेंडरी एजूकेशन प्‍लान के लिए 49.66 अरब रुपए का प्रावधान

प्राथमिक शिक्षा

प्राथमिक शिक्षा

प्राथमिक शिक्षा के लिए 28,600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिससे श‍िक्षा की नींव को मजबूत किया जा सके।

वर्चुअल क्लासरूम

वर्चुअल क्लासरूम

आधुनिकता को बढ़ावा देते हुए सरकार ने यह अहम कदम उठाया है। वर्चुअल क्लासरूम के लिए 100 करोड रुपये की व्यवस्था की गई है।

 सर्व शिक्षा अभियान

सर्व शिक्षा अभियान

पिछली सरकार की चरमराई योजना को मजबूत करने का साहस दिखाया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के लिए 22 हजार 635 करोड रुपये का आवंटन

5 नए आईआईटी और आईआईएम

5 नए आईआईटी और आईआईएम

तकनीक पर निवेश करने का प्लान भी बजट में शामिल किया गया है। 5 नए आईआईटी और आईआईएम खुलेंगे, 500 करोड़ रुपए आवंटित

नए शिक्षक प्रशिक्षण

नए शिक्षक प्रशिक्षण

नए शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए नए केंद्र खुलेंगे, नए शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 500 करोड रुपये की भी व्यवस्था की गई है।

लैंगिक शिक्षा

लैंगिक शिक्षा

लैंगिक शिक्षा के लिए स्कूलों में होगा अलग पाठ्यक्रम। यह योजना खास इसलिए भी कि बीते दिनों बीजेपी नेता व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषवर्द्धन के बयान पर वि‍वाद पैदा हो गया था।

Comments
English summary
In Budget there are various education policies gifted by Finace Minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X