क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी का बुरा हाल, ऐसे आई अच्छी खबर

गुरुवार को जहां एक ओर देश की निगाहें बजट पर टिकी रहीं तो वहीं उपचुनाव के नतीजे भी काफी दिलचस्प रहे। राजस्थान और पश्चिम बंगाल की कुल 3 लोकसभा सीटों और 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे गुरुवार को आ गए। सभी सीटों पर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान और पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है लेकिन पश्चिम बंगाल से बीजेपी के लिए थोड़ी अच्छी खबर आई है। पश्चिम बंगाल की उलुबेड़िया लोकसभा सीट से बीजेपी भले ही हार गई हो लेकिन दूसरे नंबर पर रही बीजेपी को 2,93,046 वोट मिले हैं। जबकि विजेता रही तृणमूल कांग्रेस को 4,74,510 वोट मिले है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उलुबेड़िया लोकसभा सीट पर बीजेपी का दूसरे नंबर पर आना एक अच्छा संकेत माना जा सकता है।

सीटों पर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है

सीटों पर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है

गुरुवार को जहां एक ओर देश की निगाहें बजट पर टिकी रहीं तो वहीं उपचुनाव के नतीजे भी काफी दिलचस्प रहे। राजस्थान और पश्चिम बंगाल की कुल 3 लोकसभा सीटों और 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे गुरुवार को आ गए। सभी सीटों पर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। राजस्थान में जहां कांग्रेस ने लोकसभा की दोनों सीटों पर अजेय बढ़त बना ली है वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की। राजस्थान की दो लोकसभा सीटों अजमेर और अलवर पर विजयी बढ़त बनाने के साथ ही कांग्रेस ने मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने नोयापाड़ा विधानसभा और उलुबेड़िया लोकसभा दोनों सीटें जीत लीं।

 कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी को जबर्दस्त पटकनी दी है

कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी को जबर्दस्त पटकनी दी है

राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव ने कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी को जबर्दस्त पटकनी दी है। कांग्रेस मे अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों के साथ मांडलगढ विधानसभा पर कब्जा जमा लिया है। इन उप चुनावों ने कांग्रेस को सबसे बड़ी जीत अलवर से मिली। अलवर सीट से चुनाव लड़ रहे कर्ण सिंह ने भाजपा के जसवंत यादव को पटखनी दी। अलवर में कांग्रेस के करण सिंह यादव को अब तक 245,774 वोट मिल चुके हैं जबकि भाजपा के जसवंत सिंह यादव को 192,924 वोट मिले हैं। उन्होंने बीजेपी के जसवंत यादव को 1,56,319 वोटों के अंतर से चुनाव में हराया है। अलवर सीट सांसद चांद नाथ योगी के निधन के बाद खाली हो गई थी।

 राज्स्थान में कांग्रेस को मिली सीटें

राज्स्थान में कांग्रेस को मिली सीटें

वहीं अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा को 154,336 वोट मिले हैं जबकि भाजपा के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम स्वरूप लांबा को अभी तक 128,291 वोट मिले हैं। बता दें कि सांवर लाल जाट के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव कराया गया था। उधर प्रदेश की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह हाडा को 12976 से हरा दिया है। विवेक धाकड़ को कुल 70143 वोट मिले हैं जबकि शक्ति सिंह हाडा को 57169 वोट मिले हैं।

प्रवीण तोगड़िया ने की पीएम से अपील, कहा- नरेन्द्र भाई चलिए साथ आते हैंप्रवीण तोगड़िया ने की पीएम से अपील, कहा- नरेन्द्र भाई चलिए साथ आते हैं

English summary
In Bengal Bypolls, Mamata Banerjee's Party Wins But BJP Makes Biggest Gain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X