क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू कश्मीर में ISIS की मजबूत हो रही जड़, घाटी में इस खूंखार आतंकी संगठन के कई ग्रुप सक्रिय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार (22 जून) अपने बयान में कहा कि घाटी में दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने प्रवेश किया है। आतंकियों का गढ़ बन रहे घाटी में आईएस पिछले काफी वक्त से अपने नापाक करतूतों को अजांम देने के लिए पैर जमा रहा है। सेना के जवानों ने शुक्रवार को अनंतनाग में दाऊद अहमद सोफी समेत 4 आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (ISJK)से ताल्लुक रखते थे।

जम्मू कश्मीर में ISIS की जड़े होती मजबूत

जम्मू कश्मीर में नवंबर 2017 में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ था, जिसके बाद पहली बार अमाक (आईएस का मुखपत्र) में इस हमले की जिम्मेदारी ली गई थी। इन्वेस्टिगेशन मे पता चला था कि इसके पीछे जाकिर मूसा का हाथ है। जाकिर मूसा के प्लान में ना सिर्फ पुलिसकर्मियों और सेना के जवानों को निशाना बनाया जाता है, बल्कि हुर्रियत पर भी कई बार अटैक हुए हैं। मूसा का मानना है कि हुर्रियत ने कश्मीरी लोगों के साथ धोखा किया है।

जांचकर्ताओं ने आईएसआईएस आतंकवादियों की चर्चा को पकड़ा था, जिसमें वे टेलीग्राम पर एक दूसरे से कह रहे हैं कि कैसे उनका एक आदमी मारा गया था। इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर टेलीग्राम चैनल पर हुई इस चर्चा में जाचंकर्ताओं ने दावा किया था कि श्रीनगर के पारीमपोरा का रहने वाला मुगीस अहमद उर्फ खट्टाब मारा गया है, जो इस संगठन का पहला आतंकी है।

घाटी में आईएस कई अलग-अलग नामों से अपने खूंखार करतूतों को अंजाम देने के लिए जड़े जमा जा चुका है। उनमें से एक ग्रुप का नाम तो तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन है। खुफिया सूत्रों ने वनइंडिया को बताया कि एक ही विचारधारा के कई अलग-अलग नामों से घाटी में आईएस के संगठन काम कर रहे हैं। मुगीस अहमद मीर जब घाटी में मारा गया था, तब आईएस ने पहली बार जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उनका आदमी था। पहले तो एजेंसियों को आईएस के इस दावे को इतना पुख्ता नहीं माना, लेकिन उसकी मौत पर कई इवेंट हुए थे, जिससे यह साबित होता है कि मुगीस ही आईएस का आदमी था।

मुगीस पर जब अटैक हुआ, तब उसने आईएस का ब्लैक टी-शर्ट पहन रखा था और उसकी इच्छा थी कि उसके मृत बॉडी को आईएस के झंडे के साथ दफना दिया जाए। पुलिस ने जांच के दौरान मुगीस के घर से आईएस से जुड़ी कई साहित्य किताबें मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक घाटी में कुल 8 आईएस आतंकियों मार गिराया गया है। इस लिस्ट में मोहम्मद ताफिक नाम का एक शख्स भी शामिल है, जो तेलंगाना का रहने वाला है।

Comments
English summary
In a crowded terror market, ISIS looks to set up Global Islamic Council in Kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X