क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब अमिताभ बच्चन पर हो गया था 90 करोड़ का कर्ज, कहा- 'लेनदार दरवाजे पर आकर गाली देते थे,धमकाते थे'

जब अमिताभ बच्चन पर हो गया था 90 करोड़ का कर्ज, कहा- 'लेनदार दरवाजे पर आकर गाली देते थे,धमकाते थे'

Google Oneindia News

मुंबई, 13 जुलाई: बॉलीवुड के शहंशाह और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 1999 में दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। 1999 में वेंचर अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) को बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा था। कंपनी की प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट में बार-बार मिली विफलताओं की वजह से अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गए थे। 2013 में दिए अपने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने इस मुश्किल वक्त के बारे में याद करते हुए कहा था कि कैसे लेनदार उनके घर तक पैसा लेने के लिए पहुंच जाते थे और उन्हें धमकी देते थे। आखिरकर अमिताभ बच्चन ने फिल्म मोहब्बतें और अपने टेलीविजन डेब्यू 'कौन बनेगा करोड़पति' की सफलता के साथ इन मुश्किलों को पार किया। 'कौन बनेगा करोड़पति' के हाल ही में 21 साल पूरे हो गए हैं।

Recommended Video

Amitabh Bachchan पर था 90 Crore का कर्ज़, घर आकर गालियां देते थे लेनदार | वनइंडिया हिंदी
'याद है, मुझे लोग घर पर आकर घमकाते थे, गाली देते थे...'

'याद है, मुझे लोग घर पर आकर घमकाते थे, गाली देते थे...'

अमिताभ बच्चन ने 2013 में मेल टुडे से बात करते हुए कहा था कि उनपर एक वक्त अलग-अलग लोगों का 90 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया था। अमिताभ बच्चन ने कहा था, ''मैंने दूरदर्शन सहित एक साथ कई लोगों के पैसों का भुगतान किया था। लेकिन जब उन्होंने इंटरेस्ट कंपोनेंट मांगा, तो मैंने उनके बदले मैंने उनका विज्ञापन किया था। मैं यह कभी नहीं भूल सकता हूं कि कैसे लेनदार हमारे दरवाजे पर आ जाते थे और गाली देते थे। हमें धमकी भी देते ते और पैसों को मांग करते थे और इससे भी बदतर, जब वे हमारे घर पर 'कुडकी' के लिए आते थे।''

'मेरे 44 साल के करियर का ये सबसे काला पन्ना था...'

'मेरे 44 साल के करियर का ये सबसे काला पन्ना था...'

अमिताभ बच्चन ने कहा था, ''इसमें कोई शक नहीं है कि वो मेरे 44 साल के प्रोफेशनल करियर के सबसे काले पलों में से एक था। इसने मुझे बैठने और सोचने पर मजबूर कर दिया था कि मैं अपने सामने के विकल्पों को देखा और अलग-अलग परिस्थियों का मूल्यांकन किया है। काफी सोचने और विचारों के बाद मुझे बार-बार एक उत्तर मिलता था कि मुझे एक्टिंग करनी आती है। मैं एक दिन उठा और यशजी (यशराज चोपड़ा, फिल्म निर्माता) के पास गया, जो ठीक मेरे घर के पीछे रहते थे। मैंने उनसे कहा कि मुझे काम दीजिए...। तभी मेरी किस्मत पलटी और उन्होंने मुझे ''मोहब्बतें'' दीं।''

ये भी पढ़ें- पवित्र रिश्ता-2 को लेकर कंगना रनौत क्यों हैं एक्साइटेड? अंकिता लोखंडे को लेकर कही ये बातये भी पढ़ें- पवित्र रिश्ता-2 को लेकर कंगना रनौत क्यों हैं एक्साइटेड? अंकिता लोखंडे को लेकर कही ये बात

आज अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के हैं सबसे बिजी एक्टर

आज अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के हैं सबसे बिजी एक्टर

78 वर्षीय अमिताभ अमिताभ बच्चन आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टरों में से एक हैं। पिछले साल 2020 में उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो सीताबो के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी आने वाली फिल्मे हैं, चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र, मई दिवस और अलविदा।

इस बीच अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति-13 सीजन के साथ टीवी पर भी आ रहे हैं। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन मई से शुरू हो गई है। अमिताभ बच्चन इस शो को साल 2000 से होस्ट कर रहे हैं।

Comments
English summary
In 1999 Amitabh Bachchan was in debt of over 90 crore he said Creditors be abusive, threatening
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X