क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नागरिकता संशोधन बिल पर भड़का पाकिस्तान, इमरान ने कहा- ये RSS का हिंदू राष्ट्र अजेंडा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया था। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े, जबकि 80 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया। लोकसभा में पास होने के बाद अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है। वहीं, नागरिकता संशोधन बिल के लोकसभा में पारित होने के बाद सीमा पार से भी प्रतिक्रिया आ रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बिल का विरोध किया है।

इमरान ने साधा मोदी सरकार और RSS पर निशाना

इमरान ने साधा मोदी सरकार और RSS पर निशाना

जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का भी इमरान खान ने जमकर विरोध किया था। तब पाकिस्तान के हर पैंतरे का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। वहीं, अब इमरान खान ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में ट्वीट कर मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है। इमरान ने इस बिल को दोनों देशों के बीच हुए समझौते के खिलाफ बताया।

ये भी पढ़ें: शिवसेना ने किया खुलासा, नागरिकता संशोधन बिल पर क्यों किया BJP का समर्थनये भी पढ़ें: शिवसेना ने किया खुलासा, नागरिकता संशोधन बिल पर क्यों किया BJP का समर्थन

द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करता है बिल- इमरान खान

इमरान ने ट्वीट किया, 'भारत की लोकसभा द्वारा जो नागरिकता बिल पास किया गया है, हम उसकी खिलाफत करते हैं, ये कानून पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय समझौते और मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन करता है। ये आरएसएस के हिंदू राष्ट्र का एजेंडा है जिसे मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है।' इस बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता का प्रावधान है।

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में हो चुका है पास

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में हो चुका है पास

इसके पहले, लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बिल का देश में रहने वाले मुस्लिमों से कोई संबंध नहीं हैं और ना ये बिल उनके खिलाफ है। ये बिल एक सकारात्मक भाव लेकर आया है उन लोगों के लिए है जो भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित होते रहे हैं। शाह ने कहा कि बांग्लादेश में 1971 के बाद से आज तक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ है। वहीं, विपक्षी दल लगातार सरकार पर आरोप लगाते रहे कि इस बिल के जरिए मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

Comments
English summary
imran khan reacts, citizenship amendment bill violates bilateral agreements with Pak
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X