क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान ने लगाया भारत पर कश्मीर में अत्याचार का आरोप, BJP ने कहा- आतंकी देश का PM हमें नसीहत न दें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में रविवार को अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में कुल 16 लोगों की मौत हुई, जिसमें 4 सुरक्षाकर्मी समेत 7 स्थानीय लोग शामिल थे। कल हुई मुठभेड़ के बाद पूरे कश्मीर घाटी में तनाव है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा करते हुए भारत पर कश्मीर में अत्याचार का आरोप लगाया है। खान ने कहा है कि कश्मीर में बेगुनाहों की मौत का नया दौर शुरू हुआ है। जम्मू कश्मीर में कल हुई मुठभेड़ में 5 आतंकियों को भी सेना ने ढेर किया है।

इमरान खान ने अलापा कश्मीर राग, BJP ने दिया जवाब

कश्मीर राग अलापते हुए खान ने कहा, 'भारतीय सुरक्षा फोर्स के द्वारा भारत अधिकृत कश्मीर (कश्मीर) में बेगुनाह कश्मीरियों को मारा जा रहा है, ये निंदनीय है। अब समय आ गया है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं को मानते हुए कश्मीर की समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए।' पिछले महीने भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की पहल को रद्द कर दिया था।

इस बीच बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने इमरान खान को एक आतंकी देश का प्रधानमंत्री बताते हुए हुसैन ने कहा कि कश्मीर के बारे में वह हमें नसीहत ना दें। हुसैन ने कहा कि इमरान खान एक कंगाल देश के प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लिखकर देती है, जिसके बाद वह बोलते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के बारे में हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।

हुसैन ने आगे कहा कि कश्मीर में शांति के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है, इसी वजह से वहां आतंकी रोज मारे जा रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि कश्मीर की जनता मोदी सरकार से खुश हैं। इमरान खान जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं तब से वह कई बार कश्मीर पर अपना राग अलाप चुके हैं। पिछले महीने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई थी।

Comments
English summary
Imran Khan blames India for killing in Kashmir, BJP leader Shahnawaz Hussain hits back
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X