For Daily Alerts

ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले जज को धमकी भरा खत, बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली, 07 जून। उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मामले की सुनावाई करने वाले जज को धमकी भरा पत्र मिला है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के कहा है कि एसीजेएम रवि कुमार दिवाकर को एक रजिस्टर्ड डाक से आए पत्र के जरिए से धमकी दी गई है।

मंगलवार दोपहर एसीजेएम रवि कुमार दिवाकर को एक पंजीकृत डाक से धमकी भरा पत्र मिला। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने उनकी सुरक्षा कड़ी करते हुए मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच डीसीपी वरुण जांच कर रहे हैं। एसीजेएम रवि कुमार दिवाकर की सुरक्षा में कुल 10 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
Comments
English summary
उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मामले की सुनावाई करने वाले जज को धमकी भरा पत्र मिला है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें