क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'छपाक' की IMDb रेटिंग गिरी, दीपिका बोलीं-उन्होंने रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में जेएनयू छात्रों के साथ खड़ी दिखी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया में ट्रोलर्स द्वारा निशाना बनाया गया था। जिसका असर उनकी हालिया रिलीज छपाक पर भी देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर फिल्म छपाक को बायकॉट करे का हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा था। अब उनकी फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग पर असर होता दिख रहा है। उनकी फिल्म को लोगों ने बड़ी संख्या में डाउनवोटिंग की है।

'उन्होंने मेरी आईएमडीबी रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं'

'उन्होंने मेरी आईएमडीबी रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं'

दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह रेडियो चैनल के कार्यक्रम में बोल रही है। ट्विटर पर एक फैन क्लब MonaDarlingx द्वारा साझा किए गए वीडियो में दीपिका अपने विरोधियों को एक स्पष्ट संदेश देती हुईं दिखाई देती हैं। वह कह रही हैं कि, उन्होंने मेरी आईएमडीबी रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं। वीडियो इस महीने की शुरुआत का है। लोकप्रिय समीक्षा एग्रीगेटर वेबसाइट ‘समीक्षा बमबारी' के कई पेजों पर फिल्म छपाक को भारी संख्या में1 स्टार की रेटिंग दी गई थी। जिसके चलते आईएमडीबी रेटिंग 4.4 स्टार तक कम हो गई थी। जिसके बाद अब फिल्म की रेटिंग 4.6 रह गई है। जबकि समीक्षकों ने फिल्म की काफी तारीफ की थी।

जेएनयी जाने का असर उनकी फिल्म पर पड़ा है

पिछले दिनों दीपिका ने जेएनयू के प्रदर्शनकारी छात्रों के पक्ष में अपना समर्थन दिखाया था। जिसके बाद ट्विटर पर #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा था। मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित, छपाक एक युवा लड़की मालती की कहानी बताती है, जिसका जीवन एक एसिड हमले के बाद बदल जाता है। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है। छपाक' एक मीडियम बजट फिल्म है, जिसे 35 करोड़ में बनाया गया है। इसमें इसकी प्रिंटिंग और पब्लिसिटी की कॉस्ट भी शामिल है। 20 जनवरी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने 32.4 करोड़ सिर्फ टिकटों से कमा लिए हैं। फिल्म ने अपने म्यूजिक राइट्स 3 करोड़ और डिजिटल एंव सैटेलाइट्स राइट्स 23 करोड़ में बेचे हैं। इन सभी को जोड़ दें, तो फिल्म अभी तक 58.48 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इतना ही नहीं, विदेशों में टिकट सेल से 'छपाक' 13 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

क्या है आईएमडीबी रेटिंग

क्या है आईएमडीबी रेटिंग

आईएमडीबी (IMBD) का नाम सुना है? अगर फिल्मों के शौकीन हैं, तो जरूर सुना होगा। क्योंकि आईएमडीबी फिल्मों का रिव्यू करने के साथ-साथ उन्हें रेटिंग भी देती है। आईएमडीबी के यूजर्स फिल्मों को रेटिंग देते हैं। यूजर्स के वोटों के आधार पर टॉप-10 फिल्मों की लिस्ट तैयार की जाती है। इस लिस्ट में जो फिल्म 90-100 अंक पाती हैं, उन्हें सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। 80 से 90 वाली एक्सीलेंट, 70-80 वाली बहुत अच्छी, 60-70 वाली अच्छी और 55 से 60 अंक वाली औसत फिल्में होती हैं।

निर्भया केसः फांसी रुकवाने के लिए दोषियों के वकील ने कोर्ट में डाली याचिकानिर्भया केसः फांसी रुकवाने के लिए दोषियों के वकील ने कोर्ट में डाली याचिका

Comments
English summary
IMDb rating of Deepika Padukone's Chhapaak took a hit, with people downvoting film in large numbers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X