क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्मी ने किया जीना मुहाल, चुरू में पारा पहुंचा 50, दिल्ली में टूटा 18 साल का रिकॉर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को गर्मी ने भी तंग कर डाला है, चिलचिलाती और चुभती गर्मी से इस वक्त उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरा भारत परेशान है, राजस्‍थान का चुरू मंगलवार को दुनिया की सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भयंकर लू चल रही है। मंगलवार को लू का प्रकोप चरम पर था। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह राजस्‍थान से आ रही गर्म हवाएं हैं, विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।

Recommended Video

Weather Alert:Delhi में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए कब आएगा मॉनसून | वनइंडिया हिंदी
चुरू में पारा पहुंचा 50

चुरू में पारा पहुंचा 50

तो वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिक रवींद्र सिहाग ने बताया कि पाकिस्‍तान के जैकबाबाद का तापमान भी 50 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, हरियाणा के हिसार का पारा भी 48 डिग्री रहा जबकि उत्‍तर प्रदेश के बांदा से भी इतना ही तापमान दर्ज हुआ, राजधानी दिल्‍ली में गर्मी ने पिछले 18 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां मंगलवार को 47.6 डिग्री पारा दर्ज हुआ है, आपको बता दें कि आईएमडी ने पहले ही दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों और राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया हुआ था।

यह पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे गुजरात पर अब मंडराया 'चक्रवात' का खतरायह पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे गुजरात पर अब मंडराया 'चक्रवात' का खतरा

अभी बहुत सताएगी गर्मी, पारा पहुंचेगा 48 पार

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मई महीने के अंतिम दिन और जून का शुरुआती हफ्ता गर्मी के लिहाज से काफी तंग करने वाला है, देश के कुछ राज्यों में पारा 48 डिग्री के पार भी जा सकता है, इसलिए इन दिनों लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है तो वहीं, मध्य भारत के कुछ इलाकों में यह 47 डिग्री के पार होगा, जबकि राजस्थान में पारा 48 डिग्री के पार हो सकता है तो वहीं गुजरात, यूपी, बिहार को धूल भरी आंधी का सामना कर पड़ सकता है।

लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान वाराणसी, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर , कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

धूल भरी आंधी चल सकती है

धूल भरी आंधी चल सकती है

पंजाब , हरियाणा में धूल भरी आंधी चल सकती है ,तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा यहां तटीय क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है,तो वहीं बिहार, झारखंड के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है, तो वहीं प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मिर्ज़ापुर, गया, नवादा, जमुई, बांका, कोलकाता और आसनसोल समेत कई शहरों में 40 डिग्री के करीब पहुंचे तापमान के चलते तेज़ गर्मी जल्द अपना शिकंजा कसने वाली है ।

यह पढ़ें: दुनियाभर में 54 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, US शीर्ष परयह पढ़ें: दुनियाभर में 54 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, US शीर्ष पर

Comments
English summary
Maximum temperature of 50°C was recorded in Churu, it is the highest recorded temperature in the country for the day (26 May) and Delhi Breaks Records and Heatwaves To Continue In Northen India says Ravindra Sihag, Scientist at IMD
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X