क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के कई राज्यों में बारिश और वज्रपात की आशंका लेकिन दिल्ली-जयपुर में जारी हुआ Red Alert

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को अब मौसम की मार सहनी पड़ रही है, उत्तर भारत में जहां पारा 42 पार कर गया है तो वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों को अब प्रीमॉनसून बारिश का शिकार होना पड़ा रहा है,आईएमडी के मुताबिक झारखंड, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आज भारी बारिश हो सकती है जबकि 28 से लेकर 29 मई तक देश के उत्तरी व मध्य राज्यों में तेज हवा व गरज के साथ वज्रपात और हल्की बारिश होने की आशंका है, जबकि दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, जयपुर, गुरुग्राम समेत देश के कई बड़े शहरों में आसमान से आग बरस रही है इसलिए यहां के लिए Red Alert जारी किया गया है।

देश के कई राज्यों में बारिश और वज्रपात की आशंका

देश के कई राज्यों में बारिश और वज्रपात की आशंका

आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी और अगले 3 दिनों में, इन क्षेत्रों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव देखने को मिलेंगे और कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है इसलिए इन जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक घरों से नहीं निकलने को कहा गया है क्योंकि इस वक्त लू का प्रकोप अपने चरम पर होगा।

यह पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे गुजरात पर अब मंडराया 'चक्रवात' का खतरा, अरब सागर में सक्रिय 2 तूफानयह पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे गुजरात पर अब मंडराया 'चक्रवात' का खतरा, अरब सागर में सक्रिय 2 तूफान

हीट वेब की आशंका

हीट वेब की आशंका

जबकि स्काईमेटवेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,, मणिपुर, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, मुज़फ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में बारिश और दिल्ली, पंजाब , राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों पर हीट वेब की आशंका व्यक्त की है।

राजस्थान का चुरू सबसे गर्म शहर

जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे गर्म शहर रहा राजस्थान का चुरू जहां अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि गर्म शहरों की टॉप टेन सूची में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगना के शहर भी शामिल हैं।

केरल में लेट पहुंचेगा मानसून

केरल में लेट पहुंचेगा मानसून

Southwest Monsoon को केरल तट पर पहुंचने में 5 जून तक का समय लग सकता है, आमतौर पर यहां मानसून की पहली बारिश 1 जून को हो जाती है, हालांकि आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि 'चक्रवात' मानसून की प्रगति में मदद करेगा, जो इस साल सामान्य रहने की संभावना है, विभाग ने कहा कि राजधानी दिल्ली में मानसून की सामान्य शुरुआत 23 जून से 27 जून के बीच में होगी तो वहीं दूसरी ओर मुंबई और कोलकाता में मानसून क्रमश: 10 और 11 जून के बीच पहुंचेगा और चेन्नई में 1 से 4 जून तक इसके पहुंचने की संभावना है, जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में, मानसून मौजूदा सामान्य तारीखों की तुलना में 3-7 दिनों की देरी से आएगा।

यह पढ़ें: क्या भारत में कोरना वायरस पहुंच गया है थर्ड स्टेज पर?यह पढ़ें: क्या भारत में कोरना वायरस पहुंच गया है थर्ड स्टेज पर?

Comments
English summary
Rain and Thunderstorm Predicted in North India and Delhi Delhi would oscillate between 45-46 degrees says IMD.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X