क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है साल का चौथा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भीषण तबाही मचा सकता है 'बुरेवी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वर्ष 2020 में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में चक्रवाती तूफानों का सिलसिला भी जारी है। हाल ही में आए चक्रवाती तूफान निवार ने दक्षिणी राज्यों में कहर बरपाया था। निवार को गुजरे अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के क्षेत्रों से चक्रवाती तूफान बुरेवी के टकराने की संभावना है।

Recommended Video

Cyclone Alert : Tamilnadu,Kerala में चक्रवाती तूफान का खतरा,भारी बारिश की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी
80 किमी प्रति घंटा की गति से चलेंगी हवाएं

80 किमी प्रति घंटा की गति से चलेंगी हवाएं

आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात पनप रहा है। इसके चलते इन क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इतना ही नहीं, मंगलवार शाम तक 80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ चक्रवात के तेज होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में चक्रवात तीव्र होकर तूफान में तब्दील हो जाएगा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस चक्रवाती तूफान का नाम बुरेवी बताया है।

श्रीलंका की तरफ से आ रहा है तूफान

श्रीलंका की तरफ से आ रहा है तूफान

अधिकारियों के मुताबिक यह तूफान वर्तमान में कन्याकुमारी से 930 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि चक्रवात उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और 2 दिसंबर की शाम या रात में ट्रिमकोमलाई (श्रीलंका) श्रीलंकाई तट को पार करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक यह बुरेवी तूफान हाल ही में आए चक्रवाती तूफान निवार के पीछे-पीछे आता है, जो 25 नवंबर को पुडुचेरी के कराईकल से टकराया था।

साल का चौथा खतरनाक चक्रवाती तूफान

साल का चौथा खतरनाक चक्रवाती तूफान

बता दें कि इस साल आने वाली यह तीसरा चक्रवाती तूफान था, इससे पहले मई में सुपर साइक्लोनिक अम्फान और जून में चक्रवाती तूफान निसर्ग भारत में तबाही मचा चुका है। IMD के मुताबिक 2 दिसंबर को तमिलनाडु और केरल तट पर 65 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवाएं चलेंगी। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार जब चक्रवाती तूफान बुरेवी के तीन दिसंबर को भारतीय तट पर पहुंचने की संभावना है, इसके प्रभाव से दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है। 4 दिसंबर को स्थिति और खराब हो सकती है। मछुआरों को सोमवार तक तट पर लौटने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: 1से 3 दिसंबर के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश और आएगा तेज तूफान, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

English summary
IMD said Cyclonic storm Burevi is moving rapidly towards these states India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X