क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटों में हो सकती है झमाझम बारिश, मिलेगी गर्मी से राहत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में लोगों को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और सोनीपत में बारिश का इंतजार खत्म हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

दिल्ली वालों को मिल सकती है गर्मी से राहत

दिल्ली वालों को मिल सकती है गर्मी से राहत

इसके अलावा, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में भी इस सप्ताह के अंत तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8-9 जुलाई तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री रह सकता है। अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 10 और 11 जुलाई को भी इन इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 12 और 13 जुलाई को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ें: Mumbai Rains: भारी बारिश के चलते विमानों की आवाजाही पर लगाई गई रोकये भी पढ़ें: Mumbai Rains: भारी बारिश के चलते विमानों की आवाजाही पर लगाई गई रोक

मुंबई में हो सकती है आज भी भारी बारिश

मुंबई में हो सकती है आज भी भारी बारिश

जबकि मुंबईवासियों को भारी बारिश से अभी भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 9 जुलाई को ठाणे, पालघर और मुंबई में भारी हो सकती है जबकि 10 जुलाई को रायगढ़, ठाणे, पालघर और मुंबई में भारी बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विमानों का आवागमन ठप हो गया है।

बारिश से मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त

बारिश से मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त

लगातार हो रही बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, कॉलोनी, सड़क, पार्क पानी से लबालब भरे हैं, लोग दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं। मायानगरी में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, बस, ट्रेन और यहां तक विमान सेवाएं भी भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग की ओर से मुंबई में सोमवार को भी समुद्र में हाईटाइड को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में सोमवार शाम 4:18 बजे हाईटाइड आएगा और इस दौरान 4.37 मीटर तक ऊंची लहरें उठेंगी।

English summary
IMD: rain with gusty wind in Delhi NCR expected during next few hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X