क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rain Alert: दिल्ली, यूपी समेत देश के इन 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली और यूपी समेत देश के इन सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश ने जमकर कहर मचाया हुआ है। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी जारी होने के बाद ओडिशा सरकार ने पांच जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। साथ ही इन जिलों में एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई है। वहीं, गुजरात में भी राहत और बचाव टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

अगले दो घंटों में इन इलाकों में बारिश

अगले दो घंटों में इन इलाकों में बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा अलर्ट के मुताबिक, अगले दो घंटों में पूर्वी दिल्ली, मोदीनगर, गाजियाबाद, छपरौला, फरीदाबाद, पलवल, सोहना, बिजनौर, रुड़की, जहांगीराबाद, गुलावठी, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा, हापुड़ और आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में 5 और 6 अगस्त को बारिश की रफ्तार में तेजी देखने को मिल सकती है। मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अगले कुछ घंटों में बारिश होने चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव केस: कमलनाथ ने की अपील, 'MP आकर रहे पीड़ित परिवार, बेटी की तरह ख्याल रखेंगे'ये भी पढ़ें- उन्नाव केस: कमलनाथ ने की अपील, 'MP आकर रहे पीड़ित परिवार, बेटी की तरह ख्याल रखेंगे'

ओडिशा के 5 जिले अलर्ट पर

ओडिशा के 5 जिले अलर्ट पर

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी और नुआपाड़ा में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि अपने जिले में हालात पर बारीकी से नजर बनाए रखें। मलकानगिरी जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अगले दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मलकानगिरी के डीएम के मुताबिक 3 अगस्त से 5 अगस्त तक जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

भारी बारिश से मुंबई बेहाल

भारी बारिश से मुंबई बेहाल

वहीं, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से हालात खराब हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 से 6 घंटों के भीतर मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर सहित उत्तर कोंकण के इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मुंबई के मलाड इलाके में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है। ठाणे में बारिश को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंदे ने भी आदेश जारी किया है कि इलाके में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पालघर के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे।

बारिश से गुजरात के कई इलाके जलमग्न

बारिश से गुजरात के कई इलाके जलमग्न

बारिश के चलते गुजरात में भी हालात बेहद खराब बने हुए हैं। गुजरात के वडोदरा और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन बेहाल है। बारिश के चलते रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों के भीतर गुजरात क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गुजरात के सबारकांठा, वनासकांठा, मेहसाणा, पाटन और हिम्मतनगर आदि जगहों पर भी अगले 24 घंटों तक तेज बारिश होती रहेगी। आपको बता दें गुजरात के वडोदरा में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में पानी भरने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें- क्या सिद्धू को दिल्ली में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने दिया ये जवाब ये भी पढ़ें- क्या सिद्धू को दिल्ली में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
IMD Predicts Heavy Rains In Odisha, Maharashtra And Gujarat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X