क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IMD: महाराष्ट्र में बारिश का कहर , 27 की मौत, मुंबई में अलर्ट जारी, कई ट्रेनें रद्द

Google Oneindia News

मुंबई। पूरा देश इस समय भारी बारिश की चपेट में है, मुंबई में एक बार फिर से आसमानी आफत कहर बरपा सकती है इसलिए लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है, महाराष्ट्र में बाढ़ से सबसे ज्यादा कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, सतारा और पुणे प्रभावित हैं। बारिश और बाढ़ में फंसे दो लाख से ज्यादा लोगों को अब तक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा चुका है। मुंबई के कुछ इलाकों में आज एक बार फिर से भारी बारिश की आशंका है इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया है।

सांगली में 12 लोगों की मौत

सांगली में 12 लोगों की मौत

बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सांगली भी शामिल है जहां एक नाव पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लापता हैं। बाढ़ से प्रभावित कोल्हापुर में 22 रेस्क्यू टीमें तैनात हैं जिसमें एनडीआरएफ की 5 और भारतीय नौसेना की 14 टीमें शामिल हैं।

कई ट्रेनों को रद्द कर दिया

कई ट्रेनों को रद्द कर दिया

मुंबई में भारी बारिश के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है...

ये है लिस्ट

  • 16382 कन्याकुमारी से मुंबई जाने वाली सीएसटी एक्सप्रेस को भी आज सोलापुर से मुबई के बीच रद्द
  • 16381 मुंबई सीएसटी से कन्याकुमारी एक्ससप्रेस को 10 अगस्त को मुंबई सीएसटी से सोलापुर के बीच रद्द
  • ट्रेन नंबर 11022 त्रुनेलवेली से दादर एक्सप्रेस को 9 अगस्त को पुणे से दादर के बीच रद्द
  • ट्रेन नंबर 11021 दादर से त्रुनेलवेली एक्सप्रेस को 10 अगस्त को दादर से पुणे के बीच रद्द
  • ट्रेन नंबर 11014 कोयंबटूर से लोकमान्य तिल टर्मिनस को 9 अगस्त को और 10 अगस्त को पुणे से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच रद्द
  • ट्रेन नंबर 11013 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कोयंबटूर के बीच 9 व 11 अगस्त को लोमान्य तिलक टर्मिनस से पुणे के बीच रद्द
  • यह पढ़ें: IMD: केरल के कई जिलों में रेड अलर्ट, 14 लोगों की मौत, कोच्चि एयरपोर्ट बंदयह पढ़ें: IMD: केरल के कई जिलों में रेड अलर्ट, 14 लोगों की मौत, कोच्चि एयरपोर्ट बंद

     महाबलेश्वर ने चेरापूंजी का रिकॉर्ड तोड़ा

    महाबलेश्वर ने चेरापूंजी का रिकॉर्ड तोड़ा

    महाराष्ट्र के महाबलेश्वर ने लगातार दूसरे साल बारिश के मामले में मेघालय के चेरापूंजी को पीछे छोड़ दिया। इस साल 1 जून से 6 अगस्त तक महाबलेश्वर में 5755 मिमी बारिश हुई। वहीं सबसे ज्यादा बारिश के लिए मशहूर चेरापूंजी में 5184 मिमी बारिश हुई यानी महाबलेश्वर से 571 मिमी कम।

    अगले 24 घंटों में यहां हो सकती है भारी बारिश

    अगले 24 घंटों में यहां हो सकती है भारी बारिश

    अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश में भोपाल, सीहोर समेत 29 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट है। महाराष्ट्र में अब तक 2.5 लाख और कर्नाटक में 26 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया। दोनों राज्यों में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 1 हजार सैन्यकर्मी तैनात हैं।

यह पढ़ें: देश के 7 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें लोगयह पढ़ें: देश के 7 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें लोग

Comments
English summary
Imd Forecasting Heavy Rainfalls In Few Parts Of MAHARASHTRA, red alert in Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X