क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेन्नई: बुर्के में आई महिला ने इमाम को मस्जिद के बाहर जिंदा जलाया, मौत

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई शहर में सोमवार एक अज्ञात बुर्काधारी महिला ने इमाम को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाकर मार डाला। घटना चेन्नई के त्रिपलीकेन क्षेत्र में बनी बड़ी मस्जिद के सामने बने ऑफिस में घटी। पुलिस ने बताया कि, सोमवार शाम आठ बजे जब इमाम प्रार्थना कर रहे थे। तभी पांच महिलाएं आई जिनमें से एक महिला ने इमाम के उपर कुछ लिक्विड फेंका और आग लगा दी। इसके बाद महिला वहां से भाग गई। गंभीर अवस्था में इमाम के अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

imam,

मृतक का नाम सैयद फजरूद्दीन है और उनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। वे बड़ी मस्जिद के इमाम थे। रात करीब 8 बजे पांच महिलाओं के साथ आरोपी महिला भी बुर्का पहन फजरूद्दीन के कार्यालय में पहुंची। जब अन्य महिलाएं फजरूद्दीन से बात कर रही थी, तब आरोपी महिला ने उनके उपर एक केमिकल फेंका और आग लगा दी।

इसके बाद वहां से भागने लगी। इस दौरान इमाम के दोस्त ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बच निकली। फजरुद्दीन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों बाद उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि, नमाज के बाद इमाम त्रिपलीकेन की हाई रोड पर स्थित अपने ऑफिस में रोज लोगों लोगों के मिलते थे और उन्हें आशीर्वाद देते थे।

सोमवार को भी वह रोज की तरह लोगों से मिल रहे थे। तभी उनके उपर कोई पदार्थ फेंका गया और आग लगा दी। पुलिस मुताबिक इमाम के उपर फेंका गया पदार्थ ना ही पेट्रोल था और ना ही केरोसिन था। डॉक्टर भी अभी इसका पता नहीं लगा पाए हैं। इसके बाद इमाम के कपड़ों व घटनास्थल से मिले सैंपल को टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है।

<strong>जूनियर NTR के पिता और टीडीपी नेता Nandamuri Harikrishna की सड़क हादसे में मौत</strong>जूनियर NTR के पिता और टीडीपी नेता Nandamuri Harikrishna की सड़क हादसे में मौत

Comments
English summary
Imam dies after being attacked with liquid in CHENNAI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X