क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गृह मंत्री अमित शाह के भरोसे के बाद IMA ने वापस लिया प्रदर्शन, हमलों से नाराज हैं डॉक्टर्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपना सांकेतिक प्रदर्शन वापस ले लिया है। आज गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने आईएमए और डॉक्टरों से बात की थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हुई इस बातचीत में उन्होंने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की। अमित शाह ने डॉक्टरों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। मेडिकल स्टाफ पर हो रहे हमलों के विरोध में डॉक्टर आज सांकेतिक प्रदर्शन के तौर पर मोमबत्ती जलाने वाले थे।

Recommended Video

Corona warriors को Amit Shah ने दिया Security का भरोसा, सांकेतिक प्रदर्शन खत्म | वनइंडिया हिंदी
home minister, modi government, ima, doctors, video conferencing, protest, coronavirus, attacks on doctor, covid-19, गृहमंत्री अमित शाह, डॉक्टर, आईएमए, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना वायरस, प्रदर्शन, डॉक्टरों पर हमले, कोविज-19

आईएमए ने प्रदर्शन को वापस लेते हुए कहा कि उन्हें गृह मंत्री की ओर से सुरक्षा का आश्वासन मिला है। इसके साथ ही इस मुश्किल वक्त में सबको साथ होना चाहिए। डॉक्टरों के प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संकेत जाएगा। आईएमए ने कहा कि देश की अखंडता और एकता को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन वापस लिया जा रहा है।

बता दें गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टरों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और उनसे अपील की कि वे उनके द्वारा प्रस्तावित प्रतीकात्मक विरोध को न करें, सरकार उनके साथ है।

क्या है मामला

दरअसल, देश के अलग-अलग हिस्सों में मेडिकल स्टाफ पर हुए हमले से डॉक्टर नाराज हैं और वह सख्त केंद्रीय स्पेशल कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। आईएमए लंबे समय से डॉक्टरों से मारपीट करने वालों के खिलाफ केंद्रीय कानून बनाने की मांग करता रहा है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2019 में एक ड्राफ्ट जारी किया था, जिसमें डॉक्टरों पर हमले के आरोपी को 10 साल की जेल और 10 लाख रूपये के जुर्माने का प्रावधान भी किया था। इस ड्राफ्ट को कानून और वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन मामला गृह मंत्रालय ने अटका दिया था। मंत्रालय का कहना था कि अलग से कानून नहीं बनाया जा सकता है।

एयरलाइंस ने बीच की सीट खाली रखने के प्रस्ताव को मानने से किया इनकार, दिया ये सुझावएयरलाइंस ने बीच की सीट खाली रखने के प्रस्ताव को मानने से किया इनकार, दिया ये सुझाव

English summary
IMA withdraws their protest after their meeting with home minister amit shah coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X