IIT में छात्र के कमरे में मिले यूज्ड कंडोम, प्रशासन ने नोटिस बोर्ड पर चिपका दी जानकारी, मचा बवाल
नई दिल्ली। IIT मद्रास में कंडोम इस्तेमाल के नाम पर छात्र का नाम सार्वजनिक करने पर विवाद शुरू हो गया है। छात्रों ने इसे उनकी प्राइवेसी का हनन बताते हुए आईआईटी मद्रास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र हॉस्टल रूम से उन्हें इस्तेमाल किया हुआ कंडोम मिला, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने न केवल उसपर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया बल्कि उसका नाम सार्वजनिक करते हुए हॉस्टल के नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया।

IIT छात्र के कमरे से मिला यूज्ड कंडोम
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते आईआईटी मद्रास में हॉस्टल के नोटिस बोर्ड पर एक छात्र का नाम इसलिए चिपका क्योंकि उसके हॉस्टल रूम में यूज्ड कंडोम मिले। कॉलेज ने उस पर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी मद्रास के ब्रह्मपुत्र छात्र हॉस्टल में विजिलेंस टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान हॉस्टल रूम से कई बैन चीजें बरामद की।

विजिलेंस टीम को हॉस्टल से मिली बैन चीजें
टीम को हॉस्टल में छात्रों के कमरे से कई बैन चीजें मिली। जैसे आयरन बॉक्स, ऐग बॉयलर, इलेक्ट्रिक केटल, वॉटर कूलर, मिनी फ्रिज, वॉटर हीटर रॉड जैसी चीजें जो हॉस्टल में रखना मना था ये चीजें छात्रों के कमरे से मिली। इतना ही नहीं एक कमरे से तो सिगरेट बट्स, मैचबॉक्स और यूज्ड कंडोम भी मिले, जिसके बाद हॉस्टल ऑफिस ने छात्रों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया।

छात्र का नाम सार्वजनिक होने पर विवाद
रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्टल ऑफिस ने बैन चीजें रखने पर छात्रों के ऊपर फाइन लगाए और उनका नाम नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया। आयरन रॉड और वॉटर हीटर तक तो ठीक था, लेकिन हॉस्टल कर्मचारियों ने उस छात्र का नाम भी उजागर कर दिया, जिसके कमरे से इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिले थे। उसके ऊपर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। वहीं छात्रों ने कहा कि विजिलेंट ऑफिसर ने बिना उनकी सहमति के तस्वीरें खींची और अपमानित किया।
@iitmadras What do you guys want? India is 2nd most populous country and if a student is using condoms then its worrying you.. the thing that should worry you is those who don't use it.. don't you think?? pic.twitter.com/M4Ej5p4R5C
— Aditya VARDHANN (@AVardhann) December 4, 2018
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!