क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस साधारण सी तस्वीर में छिपा है खतरनाक शिकारी, IFS अधिकारी ने लोगों को दिया खोजने का चैलेंज

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को रोकने के लिए पिछले दो महीने से देश में लॉकडाउन लागू है। जिस वजह से सभी लोग घरों में कैद हैं। इस बीच फोटो में जानवरों को खोजने का चैलेंज सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहा है। अब आईएफएस अधिकारी ने एक फोटो शेयर करके लोगों को इसमें शिकारी को खोजने का चैलेंज दिया है। कुछ लोगों ने तो इस तस्वीर में शिकारी को खोज लिया, तो कुछ अभी भी माथापच्ची में जुटे हैं। इससे पहले एक दूसरे आईएफएस अधिकारी ने फोटो में तेंदुए को खोजने का चैलेंज दिया था।

शिकार पर है शिकारी की नजर

शिकार पर है शिकारी की नजर

भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश विश्नोई ने सोशल मीडिया पर हिरण की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि शिकारी की नजर शिकार पर, क्या आप शिकारी को देख सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने दो साथियों को टैग करते हुए उन्हें शिकारी को ढूंढने का चैलेंज दिया। उनकी इस पोस्ट के बाद ट्विटर यूजर ने माथापच्ची शुरू कर दी। किसी ने झाड़ियों में तो किसी ने पानी में शिकारी को बताया, लेकिन बहुत कम ही लोग शिकारी को देख पाए। एक यूजर ने हिरण के नीचे दाहिने तरफ सांप के होने की आशंका जताई, लेकिन उनका भी अंदाजा गलत निकला।

झाड़ी में है शिकारी

काफी देर बाद कुछ यूजर्स ने शिकारी को खोज निकाला। अगर आपको शिकारी का पता लगाना है, तो आपको फोटो को जूम करना होगा। इसके बाद ऊपर बाईं ओर एक बाघ दिखेगा, जो चुपचाप अपने शिकार हिरण पर घात लगाए बैठा है। फोटो में उसकी आंख और ऊपर का थोड़ा सा हिस्सा दिख रहा है, जबकि बाकी झाड़ियों के पीछे है। वहीं शिकारी से अंजान हिरण पीछे मुड़कर देख रहा है।

तय वक्त से पहले पहुंच रहा मानसून, तीन दिन बाद शुरू हो जाएगा झमाझम बारिश का सिलसिलातय वक्त से पहले पहुंच रहा मानसून, तीन दिन बाद शुरू हो जाएगा झमाझम बारिश का सिलसिला

तेंदुए को खोजने का चैलेंज हुआ था वायरल

तेंदुए को खोजने का चैलेंज हुआ था वायरल

ओडिशा में तैनात वन अधिकारी सुशांत नंदा ने कुछ दिन पहले दो फोटो ट्वीट की थी। इन दो फोटो में तेंदुआ घात लगाए बैठा था लेकिन दिख नहीं रहा। सुशांत नंदा ने लोगों को फोटो में तेंदुए को खोजने का चैलेंज दिया था। अगर आप दोनों तस्वीरों को ध्यान से जूम करके देखेंगे तो आपको तेंदुआ मिल जाएगा। पहली तस्वीर में तेंदुआ मिट्टी के ढेर के पीछे घात लगाकर बैठा है। हल्के पीले रंग का होने के कारण ये मिट्टी के रंग में मिलकर अदृश्य जैसा हो जाता है। दूसरी फोटो में भी ऐसा ही है, जहां बर्फ के बगल में तेंदुए का सिर दिख रहा है। इस फोटो में तेंदुआ कैमरे की ओर ही देख रहा है।

Comments
English summary
IFS officer challenge twitter user to find tiger in picture
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X