क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कब्र के लिए जमीन चाहिए तो वंदेमातरम कहना होगा, बोले गिरिराज

Google Oneindia News
गिरिराज सिंह

नई दिल्ली। भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने फिर एक विवादास्पद बयान दिया है जो अक्सर अपने हिंदुत्ववादी और साम्प्रदायिक बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। लेकिन अबकी किसी को पाकिस्तान भेजने की बात उन्होंने नहीं की है।

ऐसा क्या विवादास्पद कहा है गिरिराज सिंह ने?

बेगूसराय की राजनीतिक सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में बेगूसराय से एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने मुस्लिम समुदाय की ओर इशारा करते हुए कहा है कि अगर अगर क़ब्र के लिए तीन हाथ जमीन चाहिए तो आपको वंदेमातरम का गान और भारत माता की जय कहना होगा अन्यथा देश कभी माफ़ नहीं करेगी। गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के दरभंगा से उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दिकी के एक तथाकथित बयान की चर्चा करते हुए कहा कि राजद के उम्मीदवार कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं बोलूंगा। लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि भारत की भूमि उसे कभी माफ नहीं करेगी।

जानें बेगूसराय लोक सभा सीट के बारे में

क्या गिरिराज गठबंधन के मंच से भी हमेशा आक्रमक रहते हैं?

क्या गिरिराज गठबंधन के मंच से भी हमेशा आक्रमक रहते हैं?

गिरिराज इस बार के लोकसभा चुनाव में जब नीतीश कुमार के साथ मंच पर होते हैं तब वे अपने साम्प्रदायिक बातों की जगह सबका साथ सबका विकास और साम्प्रदायिक सद्भाव कायम करने की बातें करते हैं। लेकिन ठीक इसके उलट जब वे अपने मंच पर और अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने बोलते हैं तो मुस्लिम समुदाय के लोग उनके खास निशाने पर होते हैं। इस कारण से बेगूसराय से सीपीआई के बहुचर्चित उम्मीदवार कन्हैया कुमार उन्हें अपने चुनावी सभाओं में 'वीजा मंत्री' कोट करते रहे हैं।

गिरिराज के ऐसा बोलने के पीछे की वजह कहीं ये तो नहीं?

गिरिराज के ऐसा बोलने के पीछे की वजह कहीं ये तो नहीं?

बेगूसराय में इस बार त्रिकोणीय मुक़ाबला होने के आसार हैं। जातिगत धुर्वों में बंटे वोट को अपने-अपने पक्ष में करने में हर उम्मीदवार को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। भाजपा पर जैसा कि पहले से आक्षेप रहा है कि वह आम चुनाव में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करती है, तो कहीं गिरिराज भी यहाँ यही करना तो नहीं चाह रहे हैं ताकि सवर्ण बहुल क्षेत्र में सवर्णों का वोट एक जगह संगठित होकर उन्हें मिल सके। इसलिए उन्होंने सोच-समझ कर वंदे मातरम, भारत माता की जय, कब्र-कब्रिस्तान, पाकिस्तान जैसे मुद्दों को छेड़ दिया है।

अपने पसंदीदा नेता से जुड़े रोचक फैक्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
If you want land for your grave then you have to say Vande Mataram says Giriraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X