क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर आपके पास भी हैं ऐसे नोट तो हो सकते हैं मालामाल, मिलेंगे 100 गुना तक दाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में हमने आपको जानकारी दी थी 200 और 2000 के नोटों के कटे-फटे होने या फिर उसे गंदा करने या फिर उसके मिस प्रिंट होने पर बैंक उसे बदलने या फिर जमा करने में आनाकानी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे नोटों के बारे में बता रहे हैं जो आपको मालामाल बना सकते हैं। उन नोटों की वैल्यू 100 गुना तक होती है। ऐसी खास करेंसी को बदलने पर आपको 100 गुना तक कीमत मिल सकती है।

 ऐसे नोट तो हो सकते हैं मालामाल

ऐसे नोट तो हो सकते हैं मालामाल

आपको बता दें कि सरकारी छापेखाने की गलती या टेक्निकल एरर की वजह से अपनी वैल्यू खो देने वाले नोटों और सिक्कों की कीमत काफी अधिक होती है। अगर कोई नोट मिसप्रिंट हो या किसी नोट पर उसके नबंर न हो या फिर वो नोट फैंसी सीरीज के हो तो ऐसे नोटों की डिमांड काफी अधिक होती है और ऐसे नोट आपको अपनी फेसवैल्यू के 100 गुने से भी ज्यादा कीमत दिला सकते हैं। वहीं अगर आपके रखे नोट या सिक्के एंटीक हो तो आपको इसकी मुंहमांगी कीमत भी मिल सकती है।

 100 रुपए के नोट की कीमत 8 से 10 हजार

100 रुपए के नोट की कीमत 8 से 10 हजार

ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसायटी में चल रहे नेशनल न्यूमिस्मैटिक एग्जिबिशन में देश और दुनिया की मुद्राओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां करीब 100 देशों की मुद्राएं आपको देखने को मिल सकती है। इस प्रदर्शनी में मिंट एरर वाले नोटों और सिक्कों की खूब डिमांड होती है। 100 रुपए का एक नोट, जिस पर उसका नंबर नहीं छपा है उसकी कीमत 8-10000 रुपए है। जबकि 1 रुपए का सिक्का, जिसके एक ओर हेड और दूसरी ओर उसी का इम्प्रेशन है उसकी कीमत 3000 से 5000 रुपए तक है।

 जितना दुर्लभ एरर, उतनी ज्यादा कीमत

जितना दुर्लभ एरर, उतनी ज्यादा कीमत

जानकारों के मुताबिक नोट और सिक्के जितने ज्यादा दुर्लभ होते हैं उसकी कीमत उतनी ज्यादा होती है। इस प्रदर्शनी में साल 1939 में दूसरे विश्वयुद्ध से पहले 1 रुपए के चांदी के सिक्के की 2 से 5 लाख रुपए तक है। रॉयल न्‍यूमिस्‍मैटिक सोसायटी के प्रेसिडेंट के मुताबिक रेयर करेंसी की तरह ही एरर करेंसी का बाजार भी फैल रहा है।

अगर हैं ऐसे सिक्के तो हो सकते हैं मालामाल

अगर हैं ऐसे सिक्के तो हो सकते हैं मालामाल

प्रदर्शनी में काफी दुर्लभ सिक्के और नोट देखने को मिल रहा है। यहां ईसा पूर्व से लेकर हर काल के और हर शासक द्वारा चलाए गए सिक्के देखने को मिल रहे है। जानकारों की माने तो अकबर ने हिंदू देवी देवताओं के अलावा 12 राशियों पर भी अलग-अलग सिक्‍के चलवाए थे। इनकी खोज अब भी चल रही है। जानकारों के मुताबिक अगर किसी के पास राशियों पर आधारित सिक्के हैं तो वो उन सिक्कों के बदले 15 से 20 लाख रुपए कमा सकता है।

Comments
English summary
If you have notes with error then you can earn 100 times return, Know how to find error and their value.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X