क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

"ईश्वर अगर है तो कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देता", मार्कंडेय काटजू के ट्वीट पर मचा बवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर बना हुआ है। भारत सहित दुनिया के लगभग हर देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो गई है जबकि 18 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज मार्कंडेय काटजू ने एक ऐसी बात कही है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। काटजू जब सुप्रीम कोर्ट में थे, तो अपने फैसलों के लिए जाने जाते थे। रिटायर होने के बाद से अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं।

Recommended Video

Coronavirus: Markandey Katju ने भगवान के अस्तित्व पर उठाए सवाल, Tweet पर बढ़ा बवाल | वनइंडिया हिंदी
लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं

लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं

मार्कंडेय काटजू ने सोमवार सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'ईश्वर अगर है तो कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देता।' काटजू के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारतीय नाम के यूजर ने कहा, 'गॉड खुद मास्क पहन सैनटाइजर का ड्रम लेकर आइसोलेशन में चले गए।' जबकि लोकेश नाम के शख्स ने कहा, 'अगर अल्लाह है तो कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देता.. पांच बार नमाज पढ़ने का क्या फायदा? तबलीगी ज्यादा झेल रहे हैं।'

एक यूजर ने कहा- ये इंसानों के पापों की सजा है

एक यूजर ने कहा- ये इंसानों के पापों की सजा है

बता दें काटजू के इस ट्वीट का मतलब दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे से जुड़ा मान रहे हैं। जबकि कुछ लोग बोल रहे हैं कि उन्होंने (मार्कंडेय काटजू) किसी एक धर्म का नाम नहीं लिया है। राज नाम के यूजर ने कहा, 'ये इंसानों के पापों की सजा दे रहा है भगवान। ताकि उनको अकल आए और चमगादड़ खाना छोड़ दे।' गगन नाम के यूजर ने कहा, 'अगर न्यायाधीश हैं तो वह जुर्म को क्यों नहीं मिटा देते।'

एक यूजर ने कहा- जो खाये हो सब यहीं पड़ेगा छोड़ना

पीयूष नाम के यूजर ने गीता का हवाला देते हुए कहा, 'जब जब अत्याचार बढ़ेगा मैं किसी ना किसी रूप में जन्म लेकर अधर्म का विनाश करूंगा।' वीबी मिश्रा ने कहा, 'जमींदार, नेता, कारोबारी, सभी लोगों की तरह, वहां से काटना पसंद करते हैं जहां उन्होंने कभी बोया नहीं।' अरुण ने कहा, 'कर्मो का फल पड़ेगा भोगना जो खाये हो सब यहीं पड़ेगा छोड़ना।'

'इंसान में ढूंढो तो भगवान मिल जाएगा'

मंगेश नाम के यूजर ने कहा, 'इंसान में ढूंढो तो भगवान मिल जाएगा.... वही काम में आ रहे है।' साजद ने कहा, 'कुदरत का कहर एकिनी था... हर इंसान खुद को खुदा समझने लगा था।' बता दें मार्कंडेय काटजू के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्वीट को अब तक 1.3 हजार लोगों ने लाइक किया। 240 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। जबकि 500 से ज्यादा लोगों ने इसपर कमेंट किया है।

प्रयागराज: 16 विदेशी जमातियों पर केस दर्ज, भेजे जाएंगे जेलप्रयागराज: 16 विदेशी जमातियों पर केस दर्ज, भेजे जाएंगे जेल

Comments
English summary
If there is a god why does he not eradicate corona said markandey katju see reaction of people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X