क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्मार्टफ़ोन गर्म हो रहा हो ऐसे ठंडा करें, पांच टिप्स

मुमकिन है कि आपने अपने फोन में कोई ऐसा ऐप इंस्टॉल कर लिया हो जो हकीकत में किसी वायरस का ठिकाना हो.

इसमें कोई अचरज की बात नहीं है कि बहुत सारे ऐप डेवेलेपर्स की दिलचस्पी आपने फोन की सेहत में नहीं बल्कि उसके डेटा में होती है.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
स्मार्टफ़ोन
Getty Images
स्मार्टफ़ोन

आपका स्मार्टफ़ोन कभी भी गर्म हो सकता है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब आपने इसकी उम्मीद न की हो.

ऐसे में आप क्या करते हैं? अपना फ़ोन जेब से निकाल लेते हैं... अपने कान से हटा लेते हैं... आप इससे फ़ासला बना लेते हैं क्योंकि वो जल रहा होता है.

ये भी मुमकिन है कि आपने अभी-अभी फ़ोन हाथ में लिया हो और अचानक ही बिना किसी वजह के ये गर्म हो जाए या फिर स्लो हो जाए या स्क्रीन पर कोई एरर मैसेज दिखने लगे.

ऐसे में ये सवाल उठता है कि मोबाइल फ़ोन का गर्म होना क्या एक सामान्य बात है? जवाब है, हां. लेकिन इसकी कई वजहें हो सकती हैं.

इनमें से एक कारण हार्डवेयर हो सकता है. वही हार्डवेयर जिसे आपके स्मार्टफोन का ब्रेन कहा जाता है. दूसरा कारण आपके डिवाइस से बाहर का है.

हम आपको बताते हैं कि इनमें से कॉमन चीज़ें क्या-क्या हैं.

स्मार्टफ़ोन
Getty Images
स्मार्टफ़ोन

1. आराम की ज़रूरत है...

स्मार्टफ़ोन के गर्म होने के लिए जिम्मेदार कारणों में से एक तो ये है कि आप इसका बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं.

मुमकिन है कि आपने अपना फोन किसी बाहरी डिवाइस से कनेक्ट किया हो जैसे कि स्पीकर, वाई-फ़ाई सिग्नल या ब्लूटूथ से लंबे समय से जोड़ रखा हो.

ये भी हो सकता है कि कई घंटों से अपने स्मार्टफोन पर कोई गेम खेल रहे हों या फिर किसी ऐप पर काम कर रहे हों.

लगातार तस्वीरें लेना या वीडियो शूट करना भी आपके फोन को हीट कर सकता है. कभी-कभी तो 20 मिनट का अर्सा भी बहुत लंबा हो जाता है.

कैसे बचें?: अगर आप फोन के एक ही ऐप लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हों तो थोड़ी देर के लिए सुस्ता लें. आपके फोन को एक ब्रेक के ज़रूरत है.

शायद आपको भी ब्रेक चाहिए होगा. जिस ऐप का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, उसे बंद करना भी एक अच्छा उपाय है.

मोबाइल स्क्रीन की ब्राइटनेस को सबसे तेज़ रखने से बचना भी एक कारगर उपाय हो सकता है.



स्मार्टफ़ोन
Getty Images
स्मार्टफ़ोन

2. बहुत ज़्यादा गर्मी या सर्दी

दूसरी वजहों के लिए आपका स्मार्टफ़ोन जिम्मेदार नहीं है.

क्या आपने अपना स्मार्टफ़ोन धूप में कभी लंबे समय के लिए छोड़कर देखा है या फिर सर्दी में?

आपका स्मार्टफ़ोन स्मार्ट ज़रूर है लेकिन बहुत ज़्यादा गर्मी या सर्दी के लिए ये तैयार नहीं रहता.

कैसे बचें?: अपने फोन को हमेशा ही बहुत ज़्यादा गर्मी या सर्दी से बचाएं. इसे हमेशा छाया में रखें. सीधे धूप में रखने से बचें.

आर्द्र मौसम भी इसे नुक़सान पहुंचा सकता है. अगर आप का मोबाइल फोन गर्म हो गया हो तो इसे किसी पंखे की मदद से भी ठंडा कर सकते हैं.

लेकिन इसे कभी फ्रिज में रखने की गलत मत कीजिएगा! कॉमन सेंस का इस्तेमाल करें, अपना दिमाग लगाएं.



वायरस
Getty Images
वायरस

3. फोन में वायरस

मुमकिन है कि आपने अपने फोन में कोई ऐसा ऐप इंस्टॉल कर लिया हो जो हकीकत में किसी वायरस का ठिकाना हो.

इसमें कोई अचरज की बात नहीं है कि बहुत सारे ऐप डेवेलेपर्स की दिलचस्पी आपने फोन की सेहत में नहीं बल्कि उसके डेटा में होती है.

कैसे बचें?: अनजाने स्रोतों से कभी भी ऐप डाउनलोड न करें.

आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर 'अननोन सोर्सेज' से आने वाले ऐप के डाउनलोड होने का दरवाजा कभी भी बंद कर सकते हैं.

अगर आपको ये लगता है कि ये सब करने के लिए काफी देर हो चुकी है तो अपने फोन की सफ़ाई करें यानी उसे 'रिसेट' कर दें.



स्मार्टफ़ोन
Getty Images
स्मार्टफ़ोन

4. फ़ोन का कवर

स्मार्टफ़ोन की हिफाजत के लिए आप जो कवर लगाते हैं, मुमकिन है कि आपके फ़ोन का उसमें दम घुंटता हो.

आपने भले ही ये सोचा हो कि इससे फ़ोन सुरक्षित रहेगा लेकिन हकीकत में ये समाधान से ज़्यादा समस्याएं पैदा कर सकता है.

कैसे बचें?: थोड़े समय के लिए ही सही मोबाइल फ़ोन का सुरक्षा कवर हटा कर देखें कि कहीं इसके गर्म होने का कारण यही तो नहीं था.

कुछ भी हो, ये आपके फोन को ठंडा करने में मदद ज़रूर करता है.



स्मार्टफ़ोन
Getty Images
स्मार्टफ़ोन

5. बैटरी में भी खामी हो सकती है

लीथियम बैटरियां बेहद नाजुक होती हैं. आपके फोन के गर्म होने का एक कारण उसकी बैटरी की स्थिति हो सकता है.

कुछ मामलों में तो फोन में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, और इसकी वजह कमजोर बैटरी ही होती है.

कैसे बचें?: बैटरी को ज़रूरत से ज़्यादा चार्ज़ करने से बचें. 100 फीसदी चार्ज़िंग से कहीं बेहतर है 80-90 फीसदी का चार्ज़ स्टेटस.

अच्छी क्वॉलिटी के चार्ज़िंग केबल यूज़ करें. कभी-कभी ख़राब क्वॉलिटी के केबल से चार्ज़ करना भी नुक़सानदेह साबित हो सकता है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
If Smartphones are getting hot like this then there are five tips
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X