क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कपिल मिश्रा बोले- अगर थप्पड़ आतंकी बना देता है तो केजरीवाल बिन लादेन बन गए होते

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने विवादित बयान दिया है। कपिल मिश्रा ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप में हमला करने वाला आदिल अहमद डार अगर पुलिस के थप्पड़ के बाद आतंकी बना तो अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओसामा बिन लादेन बन गए होते। आरएएस की छात्र इकाई एबीवीपी द्वारा मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा में उन्होंने ये बयान दिया।

'केजरीवाल ओसामा बिन लादेन गए होते'

'केजरीवाल ओसामा बिन लादेन गए होते'

कपिल मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि पुलवामा हमले का दोषी आदिल अहमद डार पुलिस की पिटाई के बाद आतंकवादी बना। अगर एक थप्पड़ आपको आतंकवादी बना सकता है तो केजरीवाल तो ओसमा बिन लादेन बन गए होते। साल 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली और हरियाणा में केजरीवाल को अलग अलग जगहों पर तीन लोगों ने थप्पड़ मारा था। हालांकि इनमें से बाद में एक ऑटो रिक्शा चालक ने उनसे माफी मांग ली थी। आप प्रमुख केजरीवाल ने हमलों के लिए भाजपा की ओर इशारा किया था।

<strong>ये भी पढ़ें-जानिए क्यों दिल्ली में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ आप से गठबंधन करने से इनकार किया</strong>ये भी पढ़ें-जानिए क्यों दिल्ली में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ आप से गठबंधन करने से इनकार किया

'नक्सली सिर्फ जेएनयू से नहीं आईआईटी से भी निकले हैं'

'नक्सली सिर्फ जेएनयू से नहीं आईआईटी से भी निकले हैं'

कपिल मिश्रा ने कहा कि पूरी दुनिया में लेफ्ट दुनिया भर में ढह गया है लेकिन कुछ लोग अब भी इससे चिपके हुए हैं। ये म्यूज़ियम में रहने वालें हैं। आप जेएनयू की प्रतिष्ठता फिर से स्थापित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं जिस पर राष्ट्र विरोधी का तमगा लगा हैं लेकिन कम्युनिस्ट, नक्सली सिर्फ जेएनयू से नहीं निकलते हैं। कुछ आईआईटी से भी निकले हैं और ऐसे ही एक नक्सली से में लड़ रहा हूं। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने ये बात कही।

'छद्म उदारवादियों के दोहरे स्टैंडर्ड'

'छद्म उदारवादियों के दोहरे स्टैंडर्ड'

कपिल मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों के दोहरे स्टैंडर्ड होते हैं। एक तरफ वो कह रहे हैं कि युद्ध नहीं होना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ वो एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि कितने लोग मरे। अगर हमारे 12 लड़ाकू विमान वहां गए और एक भी नहीं मरा तो पीएम मोदी को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत पिछले 1400 सालों से युद्ध की स्थिति में है और अब समय आ गया है कि हम लड़े, जीतें और युद्ध के खत्म होने से शांति आएगी।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के गठबंधन से इनकार पर बोले अरविंद केजरीवाल- कांग्रेस ने बीजेपी के साथ सीक्रेट गठबंधन किया है

Comments
English summary
If slap can create terrorist ,Kejriwal would have become bin Laden says Kapil Mishra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X