क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर राहुल गांधी ने दिया इस्तीफा तो कौन होगा कांग्रेस अध्यक्ष, ये हैं वो 4 नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की बंपर जीत और कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी में घमासान बढ़ता जा रहा है। लगातार दो लोकसभा चुनावों में जिस तरह से देश की सबसे पुरानी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, उससे पार्टी नेताओं का मनोबल बेहद प्रभावित हुआ है। वहीं कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की, हालांकि पार्टी के सभी नेताओं ने इस पर असहमति जताते हुए राहुल गांधी को मनाने की कोशिश शुरू कर दी। कई राउंड की मुलाकात के बाद भी सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। ऐसे में अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा?

इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, मनाने में जुटे पार्टी नेता

इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, मनाने में जुटे पार्टी नेता

कांग्रेस पार्टी अगले चार दिनों में अपनी कार्यसमिति (CWC) की एक और बैठक की योजना बना रही है। माना जा रहा कि इस बैठक में राहुल गांधी को एक बार फिर से मनाने की कोशिश की जाएगी, साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जाएगा। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका का नाम भी आगे न बढ़ाया जाए। वहीं सोमवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे कहा कि आप मेरा विकल्प ढूंढ़ लीजिए, क्योंकि मैं इस्तीफा वापस नहीं लूंगा। ऐसे में अगर राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर होता है तो कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में 4 दिग्गज नेता सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- गुना सीट पर खास ट्विस्ट, सिंधिया को समर्थन देने वाले बीएसपी उम्मीदवार को मिल गए इतने हजार वोट </strong>इसे भी पढ़ें:- गुना सीट पर खास ट्विस्ट, सिंधिया को समर्थन देने वाले बीएसपी उम्मीदवार को मिल गए इतने हजार वोट

कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह

राहुल गांधी अगर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देते हैं जो नाम इस पद के लिए सबसे आगे नजर आ रहे है वो है कैप्टन अमरिंदर सिंह का। कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब में सत्तारूढ कांग्रेस की सरकार के मुख्यमंत्री हैं। उनका पार्टी में अलग स्थान है और हाल ही सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में 'मोदी लहर' के बावजूद अमरिंदर सिंह अपना गढ़ को बचाए रखने में कामयाब रहे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने पंजाब में अच्छा प्रदर्शन किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सूझ-बूझ और नेतृत्व शैली देखते हुए उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान दी जा सकती है।

सचिन पायलट

सचिन पायलट

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सचिन पायलट का नाम भी चल रहा है। सचिन पायलट पार्टी के युवा चेहरे हैं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी भी हैं। साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, उनके राजस्थान का सीएम बनने की अटकलें उस समय लग रही थीं लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाया। इससे पहले पायलट 14वीं लोकसभा में दौसा से जीत हासिल किया था और सांसद बने थे। अब पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नया चेहरा ढूंढ रही तो यह हो सकता है कि यह जिम्मेदारी सचिन पायलट को दी जाए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी नाम पर चर्चा चल रही है। सिंधिया पार्टी के बड़े नेता हैं और राहुल गांधी के करीबी भी माने जाते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले साल हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिंधिया ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के साथ मिलकर रणनीतिक तैयारी को आगे बढ़ाया, जिसका फायदा पार्टी को हुआ कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता वापसी में कामयाबी रही। उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सीएम की रेस में भी था, हालांकि मुख्यमंत्री फिर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया। अब अगर राहुल गांधी अपने इस्तीफे की पेशकश पर कायम रहते हैं तो सिंधिया को भी ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।

शशि थरूर

शशि थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि राहुल गांधी अपने फैसले अड़े हुए हैं। इस बीच खबर ये भी है कि पार्टी की ओर से नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इस फेहरिस्त में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का भी नाम रेस में माना जा रहा है। थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं। वहीं शशि थरूर ने एक बयान में कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहिए।

अपने पसंदीदा नेता से जुड़े रोचक फैक्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
If rahul gandhi resigns from congress president post who are in the fray
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X