क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन को चिढ़ाने के लिए पूर्व सीईसी का सुझाव- चीनी दूतावास वाली सड़क का नाम दलाई लामा मार्ग रख दो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच तनाव अब भी जारी है। इस मामले में अब पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉक्टर एस वाई कुरैशी ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मकसद चीन को चिढ़ाना है तो उसके एप पर प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं होगा। इसके बजाय अगर चीनी दूतावास वाली सड़क का नाम दलाई लामा मार्ग कर दिया जाए, तो ये ज्यादा भीषण प्रतिक्रिया वाला होगा।

china, india, dalai lama, chinese embassy, chinese embassy road, chinese app, former cec, former chief election commissioner, doctor sy quraishi, चीन, भारत, दलाईलामा, चीनी दूतावास, चीनी एप, पूर्व चुनाव आयुक्त, सीईसी, डॉक्टर एस वाई कुरैशी

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'अगर चीन को चिढ़ाना ही मकसद है तो दिल्ली में जहां चीनी दूतावास है उस रोड का नाम दलाई लामा मार्ग रख दो, यह कदम 59 एप को प्रतिबंधित करने से ज्यादा भीषण प्रतिक्रिया वाला होगा।' हालांकि कुरैशी का ये ट्वीट कई लोगों को पसंद नहीं आया, जिसके कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, 'आपके ट्वीट को बिना पढ़े ही कहा जा सकता है कि आप केवल भारत को नुकसान पहुंचाने वाली सलाह ही दे सकते हैं।'

एक ने कहा, 'लोग यह क्यों चाहते हैं कि पहले के व आज के कुछ लोगों की तरह हम चीन की हर धमकी, दादागिरी, अतिक्रमण, विस्तारवाद पर डर कर चुपचाप बैठे रहें। वह हमारी जमीन चाहे तो अपना स्वाभिमान ताक पर रख दें। नतीजा कुछ भी हो डरना ठीक नहीं। टिप्पणी के स्तर पर खैर।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'सर इतने संवेदनशील मसले पर आपसे ऐसी टिप्पणी की उम्मीद नहीं थी।'

आपको बता दें भारत और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प हुई थी। चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया था जिसमें 20 जवान शहीद हो गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लद्दाख के निमू गए थे, यहां उन्होंने सनिकों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'आप जो सेवा करते हैं, उसका मुकाबला विश्व में कोई और नहीं कर सकता है। आप जहां तैनात हैं, आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है।'

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आंतकीजम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आंतकी

Comments
English summary
if motive is teasing so rename the chinese embassy road dalai lama marg said former cec
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X