क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिखर समागम में बोलीं स्वरा भास्कर-अगर मैं राजनेता होती तो खत्म कर देती देशद्रोह का कानून

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर हाल ही में शिखर समागम में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने अपने से जुड़े कई सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए। स्वरा ने कहा कि अक्सर उनकी बातों को राजनीति से जोड़ दिया जाता है तो मैं एक बात साफ कर दूं कि मेरा दूर-दूर तक राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं है, मेरे फिल्मी करियर के कुछ साल बाकी हैं, अभी मेरा फोकस उधर ही है क्योंकि मैं अपने काम से बहुत प्यार करती हूं इसलिए आगे भी वो ही काम करना चाहती हूं।

'अगर मैं राजनेता होती तो खत्म कर देती देशद्रोह का कानून'

'अगर मैं राजनेता होती तो खत्म कर देती देशद्रोह का कानून'

जब उनसे पूछा गया कि अगर वो राजनेता होती तो क्या करतीं, तो इस पर उनका जवाब था कि अगर वो नेता होती और उनके पास पावर होता तो वो सबसे पहले देशद्रोह के कानून को ही खत्म कर देती क्योंकि आजकल देशद्रोह का आरोप ऐसे लगाया जाता है, जैसे कि मंदिर में प्रसाद बांटा जाता है, वैसे भी ये कानून असल में अंग्रेजों के जमाने का कानून है जिससे वो उस जमाने में हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को दबाने की कोशिश करते थे।

यह पढ़ें: Delhi Violence पर पहली बार बोलीं सोनिया गांधी, कहा-धर्म के आधार पर देश को बांटने वाले सफल नहीं होंगेयह पढ़ें: Delhi Violence पर पहली बार बोलीं सोनिया गांधी, कहा-धर्म के आधार पर देश को बांटने वाले सफल नहीं होंगे

 मुझे नेता बनने का कोई शौक नहीं: स्वरा भास्कर

मुझे नेता बनने का कोई शौक नहीं: स्वरा भास्कर

आज तो हर जगह अगर कोई विरोध जताए तो उस पर देशद्रोह का आरोप लगा दिया जाता है, मुझे लगता है कि हमें इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए और इस कानून पर मंथन करना चाहिए। स्वरा ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर हमेशा यह जानना चाहती हूं कि मेरे टैक्स का पैसा किधर जा रहा है तो इस जिम्मेदारी की वजह से, मैं इन्वॉल्व रहती हूं, लेकिन इसके अलावा मुझे नेता बनने का कोई शौक नहीं है।

NRC पर कुछ बोल नहीं पाई थीं स्वरा

NRC पर कुछ बोल नहीं पाई थीं स्वरा

गौरतलब है कि हाल ही में एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में स्वरा से NRC से जुड़ा सवाल पूछा गया था तो वो कुछ कह नहीं पाई थीं, , दरअसल ट्विटर पर एनआरसी और सीएए के खिलाफ मोर्चा खोले बैठीं स्वरा भास्कर से जब एक पत्रकार ने एनआरसी से जुड़े ड्राफ्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने बात का उत्तर ना देते हुए उल्टा पत्रकार से सवाल कर दिया कि आप मुझसे क्यों पूछ रही हैं?

'सीएए को लेकर सरकार स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है '

'सीएए को लेकर सरकार स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है '

स्वरा भास्कर ने कहा कि सीएए को लेकर सरकार स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है इसलिए मेरी तरह तमाम लोगों को सरकार से बार-बार सवाल करने पड़ रहे हैं। सरकार की खुद की तैयारी पूरी नहीं है लेकिन जब स्वरा से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने सीएए का पूरा ड्राफ्ट पढ़ा है तो वो थोड़ी देर के लिए तो चुप हो गईं और फिर बोलीं कि इसके कुछ ही हिस्से को पढ़ा है, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई थीं।

यह पढ़ें: Trump in India: ट्रंप के लिए रहमान का स्पेशल Song, नाम है-अहिंसायह पढ़ें: Trump in India: ट्रंप के लिए रहमान का स्पेशल Song, नाम है-अहिंसा

Comments
English summary
Swara Bhaskar Wants To End Sedition Law, She says If I was a politician I would have ended the law of sedition at Sikhar Samagam Programme.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X