क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुमारस्‍वामी ने मानसिक संतुलन खो दिया है जो मन में आता है बोलने लगते हैं- बीएस येदियुरप्‍पा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। सबसे ज्‍यादा सियासी हलचल साऊथ में देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस का सांझा सरकार बनाने के बाद लोकसभा में बीजेपी कर्नाटक में दोबारा परचम लहराना चाहती है। इस संबंध में कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बीएस येदियुरप्‍पा ने न्‍यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत की। सीएम कुमारस्‍वामी पर निशाना साधते हुए येदियुरप्‍पा ने कहा कि 'अगर कुमारस्वामी 2 साल पहले जानते थे तो उन्हें पुलिस या राष्ट्रपति को इस बारे में सूचित करना चाहिए था। वह हमारे 40 जवानों की जिंदगी बचा सकते थे।' येदियुप्‍पा का यह जवाब उस बयान पर प्रतिकिया मांगने पर था जिसमें कुमारस्‍वामी ने कहा था कि वह दो साल पहले ही जानते थे कि पुलवामा में आतंकी हमला होगा।

कुमारस्‍वामी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और जो मन में आया वो बोलने लगे है

कुमारस्‍वामी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और जो मन में आया वो बोलने लगे है

कर्नाटक की चर्चित मंड्या लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प है। यहां से एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा चुनाव लड़ रहे हैं जो कि एक फिल्म अभिनेता भी हैं और उनके खिलाफ निर्दलीय तौर पर चर्चित दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री सुमालाथा अंबरीश चुनाव लड़ रही हैं। इस बारे में टिप्पणी करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'मंड्या में सुमालाथा अंबरीश कड़ी टक्कर दे रही हैं और वह मंड्या जिले की सीट जीत सकती हैं। इसी वजह से कुमारस्वामी 1 हफ्ते तक लगभग इसी सीट के लिए सक्रिय थे। इसके बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और जो मन में आया वो बोलने लगे।'

डायरी लीक पर येदियुरप्‍पा ने कही बड़ी बात

बीएस येदियुरप्पा एक डायरी लीक को लेकर भी विवादों में फंसे थे और इसके बारे में भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। येदियुरप्पा ने कहा, 'अगर इसमें थोड़ी भी सच्चाई साबित होती है तो मैं राजनीति से संन्यास लेने के लिए तैयार हूं। कई जानकारों और अधिकारियों ने इसकी जांच की है और कहा है कि इसमें मेरी हैंड राइटिंग और हस्ताक्षर नहीं है। यह कोई डायरी नहीं बल्कि 2-3 पेज थे जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।'

बीजेपी कर्नाटक में 22 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी

लिंगायत के मुद्दे पर बात करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'हैरानी की बात यह है कि सोनिया गांधी इस साजिश में शामिल हैं क्योंकि पाटिल द्वारा लिखे गए पत्र में इस बात का जिक्र है कि सोनिया गांधी इस बारे में निर्देश दे रही थीं। इसका मतलब उन्होंने खुद इस मुद्दे पर राज्य के कांग्रेस नेताओं को सलाह दी है।' येदियुरप्पा ने दावा किया कि बीजेपी कर्नाटक में 22 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी।

Read Also- साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के उम्‍मीदवारी को चुनौती, मालेगांव ब्लास्ट के पीड़ित के पिता ने कराई शिकायत दर्जRead Also- साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के उम्‍मीदवारी को चुनौती, मालेगांव ब्लास्ट के पीड़ित के पिता ने कराई शिकायत दर्ज

Comments
English summary
If HD Kumaraswamy knew about Pulwama Attack 2 years back, He should have informed police of President: BS Yeddyurappa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X