क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्टडी: वैक्सीन नहीं आने पर भारत में बरपेगा कोरोना का कहर, 2021 में रोजाना आएंगे 2.87 लाख मामले

Google Oneindia News

नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत दुनिया में इससे प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश है। मौजूदा वक्त में दुनियाभर में 114 जगहों पर कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम तेजी से चल रहा है, लेकिन अभी उसके जल्द बाजार में आने की कोई गारंटी नहीं है। एक रिसर्च के मुताबिक अगर 2021 तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में नहीं आई, तो रोजाना भारत में 2.87 लाख से ज्यादा मामले सामने आएंगे।

MIT की रिसर्च में किया गया दावा

MIT की रिसर्च में किया गया दावा

अमेरिका में स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की एक रिसर्च के मुताबिक इलाज और वैक्सीन नहीं आने की वजह से 84 देशों में 2021 तक 24.9 करोड़ मामले सामने आएंगे। जिसमें 17.5 लाख मौतें होंगी। रिसर्च में भारत की स्थिति भी चिंताजनक बताई गई है, जहां पर 2021 के अंत तक 2.87 लाख मामले रोजाना सामने आएंगे। इसके साथ ही उस वक्त भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देश होगा। इसी तरह अमेरिका में 95,400, दक्षिण अफ्रीका में 20,600, ईरान में 17,000, इंडोनेशिया में 13,200, ब्रिटेन में 4200 और नाइजीरिया में 4,000 मामले रोजाना सामने आएंगे।

Recommended Video

Coronavirus : WHO ने आखिरकार माना ही लिया , कोरोना का संक्रमण हवा से भी फैलता है | वनइंडिया हिंदी
किस आधार पर हुआ शोध?

किस आधार पर हुआ शोध?

शोधकर्ताओं ने रिसर्च में SEIR (Susceptible, Exposed, Infectious, Recovered) मॉडल का इस्तेमाल किया है। इसमें 84 देशों के आंकड़ों को शामिल किया गया था, जिनकी आबादी 4.75 अरब है। अध्ययन में विभिन्न देशों के लिए समय के साथ संक्रमण दर (IFR) का अनुमान भी लगाया गया है। IFR वायरस को अनुबंधित करने के बाद मृत्यु की संभावना को दर्शाता है। आईएफआर को मापने में कई कारक योगदान देते हैं - जैसे उम्र, जनसंख्या का स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा और देश की नीतियां।

मौजूदा वक्त में क्या है हालात?

मौजूदा वक्त में क्या है हालात?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना के कुल केस 7,42,417 हो गए हैं। इसमें से 2,64,944 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,56,831 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस बीमारी से देश में अब तक 20,642 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,752 नए केस सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनिया में अब तक 1,19,88,250 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5,47,497 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना से बीमार होने की दर 6% से बढ़कर 7% से अधिक, फिर भी माना जा रहा अच्छा संकेत जानिए क्योंदेश में कोरोना से बीमार होने की दर 6% से बढ़कर 7% से अधिक, फिर भी माना जा रहा अच्छा संकेत जानिए क्यों

Comments
English summary
if corona vaccine trials fail, 2.87 lakh Covid cases daily in india in 2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X