क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसने कहा नागरिकता संशोधन विधेयक ( CAB) पास हुआ तो बन जाऊंगा मुसलमान?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है। विधेयक के पक्ष में 311 तो इसके विपक्ष में 80 मत पड़े है । गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विधेयक पेश किया। भारी हंगामे के बीच उन्होंने इसे सदन में रखा जिसका विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया। इस बिल के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। इस बिल का जहां बड़ी संख्या में लोग समर्थन कर रहे तो कुछ इसके विरोध में भी हैं। विरोध करने वालों में एक और नाम जुड़ा गया है और वो है जानेमाने लेखक और एक्टिविस्ट हर्ष मंदर। हर्ष मंदर ने कहा है कि अगर संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया तो वह खुद को मुस्लिम घोषित कर देंगे।

NRC को कोई भी दस्तावेज जमा करने से मना कर दूंगा

NRC को कोई भी दस्तावेज जमा करने से मना कर दूंगा

हर्ष मंदर ने कहा कि यह बिल सदन द्वारा पारित किया जाता है तो वह अधिकारिक रूप से मुसलमान के रूप में पंजीकरण कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं NRC को कोई भी दस्तावेज जमा करने से मना कर दूंगा। मैं खुद के लिए भी उसी प्रकार के व्यवहार की मांग करूगा जो गैर डाक्यूमेटेंड मुस्लिमों के लिए होगी। मंदर ने लोगों से इस आंदोलन में शामिल होने को भी कहा है।

वायरल हो गया मंदर का ट्वीट

वायरल हो गया मंदर का ट्वीट

मुस्लिम बनने और एनआरसी के लिए डॉक्युमेंट नहीं देने की अपील करने वाला हर्ष मंदर का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके ट्वीट को 8 घंटे में 4 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया। हालांकि, काफी लोगों ने उनकी अपील का विरोध भी किया है। उल्‍लेखनीय है कि ये बिल सोमवार को लोकसभा में पारित हो गया और बुधवार को पारित होने के लिए राज्यसभा में जाएगा।

Read Also- निर्भया केस: फांसी देते वक्‍त मुजरिम के कान में क्‍या कहता है जल्‍लादRead Also- निर्भया केस: फांसी देते वक्‍त मुजरिम के कान में क्‍या कहता है जल्‍लाद

बीजेपी सिर्फ मुस्लिमों के लिए एनआरसी ला रही है

बीजेपी सिर्फ मुस्लिमों के लिए एनआरसी ला रही है

एक इंटरव्यू में मंदर ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय एनआरसी बंटवारे की यादों और तकलीफों को फिर से सामने ला देंगी। मंदर का आरोप है कि बीजेपी सिर्फ मुस्लिमों के लिए एनआरसी ला रही है, क्योंकि अन्य धर्म के लोगों को वह CAB के जरिए बचाने जा रही है।

हर्ष मंदर यूपीए के दौर में सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं

हर्ष मंदर यूपीए के दौर में सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं

हर्ष मंदर की पहचान देश में एक एक्टिविस्ट और स्तंभकार की है। और नागरिक अधिकारों से लेकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों के मसले पर वह बेहद मुखर रहे हैं। पूर्व नौकरशाह हर्ष मंदर यूपीए के दौर में सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

Delhi Fire: मौत को सामने देख प्रग्‍नेंट पत्‍नी को किया कॉल, कहा था- जिंदा नहीं बचूंगा, बच्‍चों का ख्‍याल रखनाDelhi Fire: मौत को सामने देख प्रग्‍नेंट पत्‍नी को किया कॉल, कहा था- जिंदा नहीं बचूंगा, बच्‍चों का ख्‍याल रखना

Comments
English summary
Former IAS officer and human rights activist Harsh Mander on Tuesday said he would officially declare himself as a Muslim if Parliament passes the Citizenship Amendment Bill.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X