क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर अमित शाह पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र हैं तो राहुल गांधी अभी नर्सरी में हैं- हेमंत बिस्वा सरमा

हेमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस से नाराज होकर 2015 में बीजेपी में आए थे। वह असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कंग्रेसी नेता तरुण गोगोई के बेहद करीब माने जाते थे।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर बीजेपी चीफ अमित शाह परा स्नातक के छात्र हैं तो कांग्रेस चीफ राहुल गांधी अभी नर्सरी में हैं। ये बात असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने दोनों राजनेताओं के राजनीतिक क्षमता की तुलना करते हुए कही। हेमंत बिस्वा शर्मा ने बीजेपी को पूर्वोतर के राज्यों में बीजेपी को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है। असम में कभी कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले हेमंत विस्वा सरमा 2015 में असम चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद से ही पूर्वोत्तर में हेंमत बिस्वा पार्टी भाजपा का जनाधार बढ़ाने में जुट गए थे।

अगर अमित शाह पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र हैं तो राहुल गांधी अभी नर्सरी में हैं- हेमंत बिस्वा सरमा

हेमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस से नाराज होकर 2015 में बीजेपी में आए थे। वह असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कंग्रेसी नेता तरुण गोगोई के बेहद करीब माने जाते थे। प्रदेश सरकार की कैबिनेट में भी वो सबसे ताकतवर माने जाते थे लेकिन असम में विधानसभा चुनाव होने से काफी पहले सरमा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। सरमा को उत्तरपूर्वी राज्यों में कांग्रेस पार्टी की ताकत और उसकी कमियों के बारे में पूरा अंदाजा था। 2016 में हुए असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हीं की मदद से ही बीजेपी असम के अलावा उत्तर पूर्व के दो और राज्य अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी सरकार बनाने में कामयाब हो पाई थी। अब त्रिपुरा की जीत में भी हेमंत बिस्वा शर्मा ने बड़ी भूमिका निभाई है।

कांग्रेस छोड़ते समय उन्होंने आरोप लगाया था कि वह दिल्ली में असम कांग्रेस की मुश्किलों पर चर्चा करने के लिए राहुल गांधी से मिले तो वह उनसे बातचीत करने करने के बजाए अपने कुत्ते से खेलने में ही व्यस्त रहे।

मात्र 4 कदम दूर है, मोदी का 'कांग्रेस मुक्त सपना'मात्र 4 कदम दूर है, मोदी का 'कांग्रेस मुक्त सपना'

Comments
English summary
If Amit Shah is a PG Student of Politics, Rahul is in Nursery: Himanta Biswa Sarma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X