क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में रोजाना हो सकेंगे एक लाख टेस्ट, ये है ICMR का नया प्लान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत में अभी तक सिर्फ 5 लाख जांच हो पाई है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे भारत कम जांच के साथ कोरोना को फैलने से रोकेगा। वहीं अब जांच की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने नया प्लान तैयार किया है। जिसके तहत मई के अंत तक देश में एक लाख जांच रोजाना हो पाएगी। इसके साथ ही देश के सभी 736 जिलों में जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

24 घंटे लैब्स में होगा काम

24 घंटे लैब्स में होगा काम

ICMR के एक नए रिसर्च पेपर के मुताबिक अब कोरोना की जांच कर रही लैब्स में 9 घंटे की बजाए 24 घंटे काम होगा। वहीं एचआईवी और टीबी की जांच के लिए जो लैब और कलेक्शन सेंटर खोले गए हैं, उस नेटवर्क का भी इस्तेमाल आईसीएमआर करेगा। अगर सब कुछ सही रहा तो मई के अंत तक रोजाना एक लाख कोरोना टेस्ट हो पाएंगे। इतने बढ़े पैमाने पर टेस्ट होने से कोरोना मरीजों को जल्दी ट्रैस कर संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कई रिसर्च सेंटर, एचआईवी और टीबी जांच केंद्रों में qRT-PCR और न्यूक्लिक एसिड एंप्लिफिकेशन टेस्ट मशीनें हैं। जिनका इस्तेमाल करने की योजना है।

 बाकी देशों से काफी पीछे है भारत

बाकी देशों से काफी पीछे है भारत

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत टेस्ट के मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है। भारत में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर सिर्फ 420 टेस्ट हो रहे हैं। जबकि पाकिस्तान में ये आंकड़ा 625 और श्रीलंका में 311 है। वहीं इस मामले में इटली सबसे ऊपर है, जहां प्रति दस लाख जनसंख्या पर 27,164 लोगों की जांच की जा रही है। WHO ने भी साफ कर दिया है कि कोरोना को रोकने के लिए भारत को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने होंगे।

संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हजार के पार

संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26498 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1990 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 824 तक पहुंच गई है। जबकि 5804 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। वहीं हॉटस्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

Comments
English summary
ICMR Plan to do one lakh corona virus tests daily in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X