क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना की दूसरी लहर युवाओं को कर रही ज्यादा संक्रमित, ICMR चीफ ने बताई वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 12: देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो रही है। रोजना पूर देश भर से रोजाना 4 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहा है, हालांकि तीन दिनों से इन नए केस में थोड़ी कमी देखने को मिली है। लेकिन रिकॉर्ड किए जा रहे केस में सबसे ज्यादा युवाओं के संक्रमित होने के आंकड़े ज्यादा है। ऐसे में एक सवाल सामने आ रहा है कि कोरोना की दूसरी वेव में युवा सबसे ज्यादा चपेट में क्या आ रहे हैं, जिसका जवाब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के प्रमुख डॉक्टर बलराम भार्गव ने दिया।

covid second wave in india

कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर युवा लोगों की संख्या को ज्यादा प्रभावित कर रही है। आईसीएमआर के चीफ के अनुसार देश भर में कोविड के मामलों में यह उछाल मुख्य रूप से दो कारणों से है। डॉ. भार्गव के मुताबिक ऐसा इसलिए क्योंकि वो अचानक बाहर निकल रहे और उस दौरान कोरोना वायरस देश में एक्टिव था, जिस कारण से वो ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के निदेशक ने यह भी कहा कि कोविड -19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान आंकड़ों की तुलना से पता चला है कि उम्र में ज्यादा अंतर नहीं है। 40 वर्ष से अधिक आयु के लोग प्रतिकूल परिणामों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। उन्होंने मार्च से शुरू हुई केंद्र ने आयु समूहों में बदलाव की रिपोर्टों का खंडन किया था। पिछले महीने अप्रैल में केंद्र ने कहा कि 2020 की पहली लहर में प्रभावित होने वाले 31 प्रतिशत लोग 30 वर्ष से कम आयु के थे, जबकि 2021 में यह प्रतिशत बढ़कर 32 हो फीसदी हो गया।

पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना वायरस के 3.48 लाख नए केस, 3.55 लाख मरीज ठीकपिछले 24 घंटों में मिले कोरोना वायरस के 3.48 लाख नए केस, 3.55 लाख मरीज ठीक

भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 3,48,421 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए है, साथ ही 4,205 लोगों की मौतें भी हुईं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बीच कर्नाटक के एक दिन बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 13 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय कोविड -19 मामले हैं और 26 राज्यों में पॉजिटिव रेट 15 प्रतिशत से अधिक है।

Comments
English summary
icmr chief explains Why youth more affected covid second wave in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X