क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए पीएम के निजी सचिव राजीव टोपने को, जो नियुक्‍त हुए विश्‍व बैंक के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार

know PM's private secretary Rajiv Topne, who was appointed advisor to the executive director of the World Bank

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव राजीव टोपनो को वॉशिंगटन स्थित विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। राजीव टोपनो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सहयोगी के रूप में कार्यरत रहे। विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार के रुप में अपनी नई पारी शुरु करने वाले गुजरात कैडर के 1996 बैच के राजीव टोपनो की पहचान शानदार गवर्नेंस और जवाबदेह कार्यशैली के ब्यूरोक्रेट के तौर पर है । झारखंड में जन्‍में राजीव टोपनो वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी सचिव है । किसी भी आईएएस अधिकारी का प्रधानमंत्री के निजी सचिव के पद पर करीब पांच वर्षों से लगातार बने रहना उसकी प्रभावशाली क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

पीएम मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार नियुक्तपीएम मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार नियुक्त

जानिए पीएम मोदी क्यों करते हैं टोपने पर इतना भरोसा

जानिए पीएम मोदी क्यों करते हैं टोपने पर इतना भरोसा

बता दें 2009 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय आ गए, जहां 2010 में उन्हें प्रमोट कर डायरेक्टर बनाया गया । वर्ष 2014 में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब उन्हें प्रधानमंत्री के सचिव के तौर पर नियुक्ति दी गई । इसी वर्ष अक्टूबर 2014 में इनका प्रमोशन डायरेक्टर से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर हो गया । वे मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार उनके सचिव के पद पर हैं , और माना जाता है कि प्रधानमंत्री उनके कार्यक्षमता और जवाबदेह कार्यशैली के कारण राजीव टोपनो पर बेहद भरोसा भी करते हैं ।

गुजरात में टोपने के कार्य के तत्‍कालीन सीएम मोदी हो गए थे कायल

गुजरात में टोपने के कार्य के तत्‍कालीन सीएम मोदी हो गए थे कायल

झारखंड के रांची शहर में 28 मई 1974 को जन्मे राजीव टोपने की पहली नियुक्ति भरूच में सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट के पद पर हुई। वर्ष 2000 में उन्हें गुजरात के भुज का जिला विकास अधिकारी नियुक्‍त किया गया। वर्ष 2001 में गुजरात में आए विनाशकारी भूकंप से सबसे अधिक तबाही इसी जिले में हुई थी। जिला विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए टोपने ने राहत और पुनर्वास के लिए जो कार्य किया किया उससे गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोद बहुत प्रभावित हुए। भुज में इस पर पर उनका कार्यकाल तीन वर्षों का रहा ।‌

राजीव टोपने के प्रयास की हुई सदा सराहना

राजीव टोपने के प्रयास की हुई सदा सराहना

राजीव टोपने ने कोलकाता के जाने माने सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की थी। वर्ष 2003 में भरूच के जिलाधिकारी नियुक्‍त किए गए। वहां भी उन्होने अपने उत्कृष्ट कार्य से अच्छी छाप छोड़ी , वहां से उनका तबादला बड़ौदा के जिला अधिकारी के ही पद पर हुआ । उनके राहत , बचाव और पुनर्वास के कार्यो में अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता को देखते हुए वर्ष 2008 में गुजरात स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट आथरिटी में ज्वाइंट चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर के पद पर पोस्टिंग की गई ।

पीएम के करीबी आईएएस टोपने का इस मैगजीन में नाम है दर्ज

पीएम के करीबी आईएएस टोपने का इस मैगजीन में नाम है दर्ज

2009 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय आ गए, जहां 2010 में उन्हें पदोन्‍नत‍ि देकर डायरेक्टर बनाया गया । वर्ष 2014 में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब उन्हें प्रधानमंत्री के सचिव के तौर पर नियुक्ति दी गई। अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, शानदार गवर्नेंस , दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच , गंभीरता और व्यवहार कुशलता, जवाबदेह कार्यशैली जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2019 में राजीव टोपनो प्रमुख स्थान पर हैं ।

Comments
English summary
know PM's private secretary Rajiv Topne, who was appointed advisor to the executive director of the World Bank
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X