क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में Lockdown, प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक दिन की सैलरी देंगे IAS अधिकारी

Google Oneindia News

चंडीगढ़। कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाव के लिए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में जिन लोगों की आजीविका प्रभावित होगी उनके लिए पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार का कहना है कि ऐसे लोगों की सहायता के लिए पंजाब काडर के सभी आईएएस अधिकारी अपनी एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे।

coronavirus, lockdown, corona virus, punjab, punjab government, ias officers, कोरोना वायरस, लॉकडाउन, कोरोनावायरस, पंजाब, पंजाब सरकार, आईएएस अधिकारी

अतिरिक्त निदेशक, जनसंपर्क के मुताबिक, पंजाब के सीएम ने जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन, आश्रय और चिकित्सा देने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने इस उद्देश्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उप आयुक्तों / उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों को सभी तरह की सहायता करने के लिए कहा गया है।

बता दें कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने रविवार शाम देश के 22 राज्यों के 75 जिलों में 31 मार्च तक के लॉकडाउन की घोषणा की है। आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया गया कि 'ये वो जिले हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।' बता दें राजस्‍थान में सबसे पहले लॉकडाउन लागू किया गया। उसके बाद पंजाब और उत्‍तराखंड में भी लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी गई।

इसके बाद दिल्‍ली में भी सोमवार सुबह छह बजे से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। लॉकडाउन के दौरान कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। साथ ही मेट्रो का परिचालन भी सीमित होगा। यूपी के 15 जिलों में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद बाराबंकी शामिल हैं।

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस (COVID-19) से जंग लड़ रही है। दुनियाभर में वायरस के कारण 14,654 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 337,553 का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत की बात करें तो यहां भी संक्रमित मामलों की संख्या 396 हो गई है, जबकि इस महामारी से 7 लोग मौत के शिकार भी हुए हैं, फिलहाल केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी वायरस के खात्मे के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं।

कोरोना वायरस: यात्री ट्रेन के बाद अब दिल्ली मेट्रो का परिचालन 31 मार्च तक बंदकोरोना वायरस: यात्री ट्रेन के बाद अब दिल्ली मेट्रो का परिचालन 31 मार्च तक बंद

Comments
English summary
ias officer shall contribute one day salary for those whose livelihood affected in punjab lockdown coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X