क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PMO में तीन अहम नियुक्तियां, संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए सी. श्रीधर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) समेत कई विभागों में उच्‍च पदों पर तैनात अधिकारियों का फेरबदल किया है। आईएएस अधिकारी सी श्रीधर को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव अरुण सिंघल को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का सीईओ नियुक्त किया गया है।

IAS officer C Sridhar appointed as Joint Secretary in the Prime Ministers Office
  • कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इसी के साथ सरकार ने 1991 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी एस. गोपालकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है। वर्तमान में वह इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
  • बिहार काडर के आईएएस अधिकारी सी. श्रीधर को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। वर्तमान में वह मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादेमी के उप निदेशक हैं।
  • कैबिनेट सचिवालय में निदेशक मीरा मोहंती को इसी पद प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है।
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक बनाए गए राजेंद्र कुमार को गोपालकृष्णन के स्थान पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
  • वहीं कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय में उप सचिव स्मिता सारंगी को इसी पद पर कैबिनेट सचिवालय स्थानांतरित कर दिया गया है।
  • रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार सुबीर मलिक को मंत्रालय में ही अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
  • केंद्र सरकार ने इस फेरबदल में विभिन्न विभागों में 16 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की है। मनीष तिवारी अब गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अलकनंदा दयाल कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव, पल्लवी अग्रवाल राष्ट्रीय धरोहर प्राधिकरण में सदस्य सचिव और सुरेंद्र प्रसाद यादव रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव होंगे।

रेलवे की अपील, प्लीज इस तरह के पैसेंजर्स ना करें यात्रारेलवे की अपील, प्लीज इस तरह के पैसेंजर्स ना करें यात्रा

Comments
English summary
IAS officer C Sridhar appointed as Joint Secretary in the Prime Minister's Office
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X